आगरालीक्स… आगरा में भाभी को अपनी ननद से हुआ प्यार, रात को ननद के पास भाभी के पहुंचने और फोटो वायरल होने पर पर जमकर हंगामा
आगरा के फतेहपुर सीकरी में विवाहिता युवती पिछले कुछ दिनों से पड़ोस में रहने वाली रिश्ते ही ननद के पास रात में चली जाती थी, उन दोनों के कुछ आपत्तिजनक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने विरोध किया, विवाहिता के परिजनों को भी पूरा मामला बता दिया। वे उसे अपने साथ मायके ले गए।
मायके में पहुंच गई ननद
विवाहिता को परिजन अपने साथे ले गए, इसके बाद ननद भी भाभी से मिलने के लिए उसके मायके पहुंच गई। यहां जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने भी दोनों को समझाया लेकिन दोनों ने कह दिया कि साथ जीएंगे और साथ मरेंगे। इस मामले में ननद के भाई ने थाने में तहरीर दी है, पुलिस जांच में जुटी है।