Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Agra News: Courtyard by Marriott joins hands with Wildlife SOS to help over 30 elephants…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के कोर्टयार्ड बाई मैरियट ने 30 से अधिक हाथियों की सहायता और सुरक्षा के लिए उठाया कदम. वाइल्डलाइफ एसओएस के लिए करेंगे ये काम
कोर्टयार्ड बाय मैरियट, आगरा ने पूरे भारत से बचाए गए 30 से अधिक हाथियों की सहायता और सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध संगठन वाइल्डलाइफ एसओएस के साथ हाथ मिलाया है। वाइल्डलाइफ एसओएस इन जानवरों के कल्याण के लिए पर्याप्त समर्थन जुटाने के लिए जागरूकता अभियानों और वित्तीय सहायता पर भरोसा करते हैं।
कोर्टयार्ड बाई मेर्रियत के GCAW के तहत, होटल ने कुछ पार्टनर्स के साथ मिल कर वाइल्डलाइफ एसओएस के लिए फंड जुटाने की गतिविधि शुरू की। होटल की टीम को वाइल्डलाइफ एसओएस का टूर कराया गया और इन जानवरों को करीब से देखने का मौका भी मिला। उन्हें उम्मीद है कि उनका छोटा सा योगदान उन्हें सही वातावरण बनाने में मदद करेगा जिसके ये जानवर सही मायने में हकदार हैं।