आगरालीक्स…शहर की गौशालाओं को गोद लेकर सेवा करेगा यह क्लब. इस गौशाला में लगवाई टीन शेड
सेवा कार्य के लिए समर्पित लॉयंस क्लब शहर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी आगे आए। सेवा की नवीन परिपाटी लिखे। लॉयंस क्लब इंटरनेशनल हर संभव सहायता प्रदान करेगा। आगरा से सभी लॉयंस क्लब के लिए यह घाेषणा की लायंस क्लब इंटरनेशनल चैयरमेन स्कूलिंग जितेंद्र चौहान ने। गुरुवार को लॉयंस क्लब आगरा आकाश द्वारा गोसेवा के अन्तर्गत फाउंड्री नगर श्रीराधा कृष्ण गौशाला में 20 बाय 76 फुट की विशाल टीन शेड लगवायी गयी। मुख्य अतिथि जितेंद्र चौहान ने फीता काटकर टीन शेड का अनावरण किया। अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि गौशाला में गौकशी से बचाकर लायीं गयीं करीब 250 गाय आश्रय प्राप्त हैं। उनकी सुविधा के लिए टीन शेड की व्यवस्था क्लब की ओर से की गयी है। क्लब के सदस्य हर सप्ताह यहां गायों के लिए चारे की व्यवस्था करते हैं।
उन्होंने बताया कि गोसेवा के तहत ही शहर की अन्य गौशालाओं में भी सेवा के कार्य किये जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट पीआरओ मनीष अग्रवाल ने शहर के सभी लॉयंस क्लब से जिले की एक− एक गौशाला गोद लेने का आह्वान किया। कहा कि सेवा कार्य में गौशालाओं के उद्धार का कार्य अवश्य शामिल करें।
सेवा कार्य के दौरान करीब 20 कुंतल हरा चारा गायों को खिलाया गया। जितेंद्र चौहान ने डिस्ट्रिक्ट पीआरओ मनीष अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, सहसचिव संजय गुप्ता, एमजेएफ योगेश गुप्ता को इंटरनेशनल प्रेसिडेंट पिन प्रदान की, ताकि वे सेवा के बड़े कार्यों को पूर्ण करावाने करें और अन्य लोगों को प्रेरित करें।
इस अवसर पर सचिव संगीता गुप्ता, कोषाध्यध्यक्ष राजकुमार खन्ना, एमजेएफ मनोज गुप्ता, अनिल वार्ष्णेय, गौरीशंकर गुप्ता, रमेश यादव, योगेश गुप्ता, अनमोल गुप्ता, रोहित माहेश्वरी, मुकेश गोयल, रमेश अग्रवाल, पवन पैंगोरिया, पिंकी खन्ना, सुनील शर्मा, सतीश अग्रवाल, मुन्नालाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।