आगरालीक्स…आईपीएल—2024 से वापस आने के बाद भारतीय टीम के इस स्टार तेज गेंदबाज ने वृंदावन में किया ये काम, पत्नी भी साथ आईं नजर, देखें वीडियो, राधे—राधे…
रविवार को आईपीएल 2024 का आखिरी मैच था। रोजाना की तरह ही देशभर से आए भक्त अपने आराध्य ठाकुर श्री बिहारी जी महाराज के दर्शन कर रहे थे। इसी बीच मंदिर में कुछ हलचल दिखाई दी और फिर अपने परिवार के कुछ सदस्यों और मित्रों के साथ भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर वहां नजर आए। पुलिस सुरक्षा के बीच दीपक ने अपनी पत्नी जया भारद्वाज, पिता लोकेंद्र चाहर और पारिवारिक मित्र रमेश श्रीवास्तव के साथ जन जन के आराध्य ठाकुर श्री बिहारी जी महाराज की देहरी पर अपना मत्था टेका।
श्री धाम वृंदावन में बिहारी जी की मनमोहक स्वरूप के सामने खड़े होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर और उनकी पत्नी जया भारद्वाज पूरी तरह से भक्ति रस वर्षा से सराबोर नजर आए। वह एकटक प्रभु की छवि को निहारते रहे। बिहारी जी मंदिर के सेवायतों ने उन्हें विधि-विधान से पूजन कराया और माला पहनाकर ठाकुर जी के अंग वस्त्र भी भेंट किए। यह देख मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद भक्त भी राधे राधे कह उठे।