Agra News: Crowd of people for booking at Dwarkesh Grand in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में द्वारकेश ग्रांड में बुकिंग के लिए लोगों की भीड़. टाउनशिप पर दिनभर रहता है ग्राहकों का जमावड़ा. 99 हजार से हो रही बुकिंग
आगरा में दीनदयाल लोक आवास योजना (द्वारकेश ग्रांड) का शुभारंभ गत दिनों एसपी सिंह बघेल द्वारा गया गया था जिसके अंतर्गत एक माह तक कुंडौल फतेहाबाद राड पर बनाई जा रही एक रिहाईशी टाउनशिप जिसके अंतर्गत 2बीएचके, 3बीएचके, सिम्पलेक्स, डुप्लेक्स के मकान की बुकिंग आरंभ कर दी गई है.
कृष्णा बिल्डजोन से पुनीत एवं निखिल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि टाउनशिप को पूरे आगरा एंव आसपास के जिलों से लोग देखने आ रहे हैं व काफी संख्या में लोग अपनी आवश्यकतानुसार बुकिंग भी करा रहे हैं. टाउनशिप पर दिनभर ग्राहकों का जमावड़ा रहता है व लोगों में टाउनशिप के प्रति एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. ग्राहकों को ये टाउनशिप इसलिए भी पसंद आ रही है क्योंकि निम्न और मध्यवर्गीय परिवारों को रहने के लिए कम बजट में बड़ी से बड़ी सोसाटी में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ इस सोसाइटी के अंतर्गत मिल रहा है. जैसे टाउनशिप के अंतर्गत मंदिर, किड्स प्ले जाने एरिया, कम्युनिटी हॉल, क्लब हाउस, बुजुर्गों के लिए पार्क, स्विमिंग पूल, जिम इत्यादि की व्यवस्था भी हे. बुकिंग मात्र 99 हजार से आरंभ है जिसके अंतर्गत तीन लाख रुपये की सब्सिडी, सरकारी कर्मचारियों के लिए 33 आवास सुरक्षित रखे गए हैं. साथ ही सभी बैंकों से लोन की सुविधा उपलब्ध है. जीएसटी पर विशेष छूट भी उपलब्ध है.