आगरालीक्स…आगरा में साइबर क्राइम. हॉस्पिटल में मरीज शिफ्ट करने के नाम पर एंबुलेंस मांगी और एंबुलेंस संचालक के खाते से निकाल लिए दो लाख रुपये…
आगरा में साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किए जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद साइबर अपराधियों के जाल में लोग आसानी से फंस जाते हैं. साइबर अपराधी भी नये—नये तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. नया मामला एंबुलेंस सेवा संचालक का है जो कि साइबर क्राइम का शिकार हो गया. बदमाशों ने उसके खाते से दो लाख रुपये निकाल लिए.
मरीज शिफ्ट करने के नाम पर मांगी एंबुलेंस
आवास विकास सेक्टर 16 में दिनेश कुमार रहते हैं. वह एंबुलेंस सेवा के संचालक हैं. उन्होंने एसएसपी को बताया कि 16 मई को उनके पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को फौजी बताया और कहा कि मरीज को विजय नगर कॉलोनी स्थित नर्सिंग होम से लखनऊ शिफ्ट करना है. मरीज के लिए एसी एंबुलेंस चाहिए. इस पर उन्होंने एंबुलेंस भेज दी. हॉस्प्टिल के बाहर एंबुलेंस दो घंटे खडद्यी रही लेकिन मरीज नहीं आया. बाद में कहा कि वह आनलाइन भाड़ा ट्रांसफर कर रहा है, इसके लिए मोबाइल पर लिंग भेजा है. एंबुलेंस सेवा संचालक ने लिंक पर क्लिक करते ही उसके खातों से 11 बार में दो लाख रुपये कट गए. यह देखकर एंबुलेंस संचालक के होश उड़ गए. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की. साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा है.