Agra News Video: Ustad Zakir Hussain Agra Memory, Tabla speaks
Agra News: Cyber cell and police caught three vicious college friends, had cheated up to Rs 10 crore…#agranews
आगरालीक्स…तीन कॉलेज फ्रेंड, लोगों की नजरों में करते थे एक कंपनी में काम. लेकिन इनका टारगेट था बहुत खतरनाक. 10 करोड़ तक की कर चुके हैं ठगी. ये हैं इनके नाम
आगरा की साइबर सेल और थाना सिकंदरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने करोड़ों की ठगी करने वले तीन शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया है. ये तीनों साइबर क्राइम की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया करते थे और देश—विदेश के लोगों के साथ अब तक 10 करोड़ तक की ठगी कर चुके थे. पुलिस इनसे अभी और पूछताछ कर रही है और इनके संपर्क में आने वाले शातिरों के बारे में जानकारी ले रही है.
पकड़े गए शातिर बदमाशों के नाम सम्राट, यशवीर और अमन हैं. इसमें अमन मास्टर माइंड है और तीनों कॉलेज फ्रेंड हैं. तीनों लोगों को भरोसा दिलाने के लिए Dreamers Car नाम की कंपनी में काम करते थे. सम्राट और यशवीर सोशल मीडिया से ठगकी के लिए लोगों को करते थे चिन्हित.
पुलिस के अनुसार ये तीनों अब तक कई देशी विदेशी लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल बरामद किए हैं. इन्होंने 9 जीमेल, 55 फेक इंस्टाग्राम एकाउंट, एक टेलीग्राम चैनल बनाए हुए थे. इंटरनेट मीडिया पर फर्जी प्रमोशनल वीडियो मैसेज कर जाल में लोगों को फंसाते थे और फिर मेटा, गूगल सहित कई प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते थे.