Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Dancer held hostage for three days and raped in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में डांसर को क्लब में काम दिलाने के बहाने बुलाया. तीन दिन तक बंधक बनाकर किया गया दुष्कर्म. पति—पत्नी पर आरोप
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में एक डांसर को काम दिलाने के बहाने बुलाया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. डांसर को आगरा के रहने वाले पति—पत्नी ने बुलाया था लेकिन फिर उसके साथ बंधक बनाकर यह गंदा काम किया गया. डांसर किसी तरह इनके चंगुल से छूटकर थाना ताजगंज पुलिस के पास पहुंची और अपनी आपबीती बताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है मामला
थाना ताजगंज पुलिस पहुंची पीड़िता डांसर ने बताया कि एक इवेंट मैनेजर के जरिए उसकी मुलाकात आगरा के रहने वाले पति—पत्नी के साथ हुई थी. आरोप है कि उन्होंने उसे एक क्लब में काम दिलाने का वादा करके 8 अक्टूबर को आगरा बुलाया. जब वह आगरा आई तो आरोपी अपने घर ले गए. घर पर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई और इसके बाद काम दिलाने के बहाने काम में लेकर जाने लगे लेकिन कार में जाने के दौरान ही वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसने खुद को एक घर में पाया. पीड़िता डांसर का आरोप है कि उसे बंधक बनाकर तीन दिन तक उसके साथ रेप किया गया. इसके बाद धमकी भी दी गई कि कि अगर विरोध किया तो अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाएगा.
पीड़िता ने बताया कि पति—पत्नी के इस चंगुल से छूटकर वह किसी तरह थाना ताजगंज पहुंची. पुलिस ने तहरीर पर आरोपी पति—पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पीउ़िता का मेडिकल कराया जाएगा.