Banke Bihaji will give darshan in moonlight night while playing flute on Sharad Purnima.
आगरालीक्स…शरद पूर्णिमा पर मुरली बजाते हुए चांदनी रात में दर्शन देंगे बांकेबिहाजी. साल में एक ही बार होते हैं ठाकुरजी के ऐसे दर्शन. अद्भुत होगा दृश्य..ये हो रही तैयारियां
आगरा में शरद पूर्णिमा पर ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी भक्तों को मुरली धारण करते हुए दर्शन देंगे. धवल चांदनी रात में भक्त उनके यह अद्भुत दर्शन कर पाएंगे. ठाकुर जी जगमोहन में विराजमान होंगे और बांसुरी वादन करेंगे. इसकी तैयारियां मंदिर प्रबंधन ने अभी से शुरू कर दी है. वहीं साल में एक ही दिन मुरली बजाते श्रीबांकेबिहारी की इस झांकी का साक्षी बनने के लिए देश विदेश से श्रद्धालु वृंदावन पहुंचेंगे.
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए बांकेबिहारी मंदिर प्रबंध तंत्र व प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस दिन ठाकुर जी को चंद्रकला व खीर का भोग निवेदित कर भक्तों को प्रसाद रूप में वितरित किया जाएगा. इस दिन ठाकुरजी को धारण कराने के लिए विशेष रूप से सफेद रंग की जरी की कढ़ाई से तेयार पोशाक कोलकाता के कारीगरों ने बननाई है. 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर होने वाले ठाकुर बांकेबिहारी जी की राजभोग और शयनभोग सेवा के तय समय से एक धंटे देर तक दर्शन होंगे. दोपहर एक बजे मंदिर के पट बंद होंगे तो रात को साढ़े 10 बजे शयन आरती के बाद मंदिर के पट बंद होंगे.