Agra News: Dandiyas played till late night, Maha Aarti was performed with 56 offerings. People danced to the songs of Dandiya Garba…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मां के दरबार मे देर रात तक खनके डांडिया, 56 भोग के साथ हुई महाआरती. डांडिया गरबा के गीतों पर झूमे लोग
शारदीय नवरात्रि के सातवें दिवस 21अक्टूबर को शनिवार नवरात्रि उत्सव आवास विकास में पहली बार नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी व आवास विकास भक्त मंडल के सहयोग से मां दुर्गा नवरात्रि के सातवें दिन भक्ति की रस धार बहती रही।आयोजन में पूजन सहित तरह-तरह के पुष्पों एवं रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया था। भव्य रूप से सजा अलौकिक छटा बिखेर रहा था। संध्या आरती महारास डांडिया का शुभारंभ मुख्यअतिथि डॉ योगेश बिंदल,डॉ अलका बिंदल,अरविंद गुप्ता,डॉ मदन मोहन शर्मा(सयोजक)लंकेश दीपक सारस्वत(आयोजक) गब्बर राजपूत (व्यवस्थापक)अरुण श्रीवास्तव(स्वागताध्यक्ष)नकुल सारस्वत,निक्की भगत द्वारा पूजा अर्चना माता की ज्योति प्रज्ज्वलित किया।
मां जगत जननी के दरबार मे महाआरती व 56 भोग गरबा-डांडिया महारास महोत्सव का आयोजन के सदस्यों ने श्रृद्घालु भक्तों से महाआरती एवं छप्पन भोग कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने बड़े ही हर्षोल्लास व श्रृध्दा का साथ मनाया जा रहा है।आवास विकास सेक्टर 6 डी में माता की प्रतिमा विराजीत कि गई है जहां मां जगतजननी जगदम्बा के दरबार में रोज सुबह व शाम को आरती की जाती है।मां की आरती में श्रृद्घालु बड़ी तादाद में उपस्थित रहते हैं।
कार्यक्रम संयोजक डॉ मदन मोहन शर्मा ने जीवात्मा और परमात्मा के मिलन का माध्यम है महारास डांडिया है महारास डांडिया कृष्ण राधा की झांकी का डांडिया आकर्षित किया डांडिया महारास में प्रमुख रूप से सुषमा जैन,राधा शर्मा,डॉ मदन मोहन शर्मा सयोजक,लंकेश दीपक सारस्वत आयोजक,गब्बर राजपूत व्यवस्थापक,अरुण श्रीवास्तव स्वागताध्यक्ष,नकुल सारस्वत,भगवान दास गोयल,भीकम चंद्र बिंदल,संतोष पांडे,ज्वाला शरण राठौर,कुलदीप तोमर,दीपू चौहान,महेंद्र सिंह रावत,रिंकू श्रीवास्तव,राकेश गर्ग,वंश परिहार,अम्बिका,उमा शर्मा,नवीन सक्सेना, सुशील सारस्वत,नवीन,टोनी बाबा लाइट,कान्हा,लाला पचौरी,शैलेंद्र यादव,गौरव अग्रवाल,सुरेश जैन, शेखर उपाध्याय,सुषमा सारस्वत,पावनी,गौरी, अश्वी,आरोही शर्मा, प्रेमलता,मुन्नी देवी,राम बेटी, पदमा,सरोज,गुड्डी, ममता,राधा,शालिनी, सोनाली,सागर गिरी,आदि मौजूद थे।