आगरालीक्स…( Dangal in Agra ) आगरा में हुए दंगल में आखिरी कुश्ती बराबर पर छूटी। दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, सहित कई राज्यों के पहलवान दंगल में शामिल हुए।
दहतोरा में वर्षों से दंगल होता है, गुरुवार को दंगल में 100 रुपए से लेकर 31000 रुपए कुश्ती हुई। आखिरी कुश्ती हिन्द केशरी हरिकेश पहलवान और हिन्द केशरी दीपक लोधी के बीच 31000/- की हुयी लेकिन यह बराबर पर छूटी।
आयोजन कमेटी के हरिकिशन लोधी ने कहा कि दहतोरा दंगल का आयोजन सैकड़ों वर्षों से किया जनरह है। दंगल में सम्पूर्ण देश से नामी पहलवान सम्मलित होते है। छोटे से बड़े हर पहलवान का सम्मान दंगल कमेटी के द्वारा किया जाता है।
डॉ. सुनील राजपूत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दंगल का आयोजन आदिकाल से है। दंगलो के आयोजनों से युवाओं मे शारीरिक मज़बूती के साथ मानसिक रूप से भी मज़बूती आती है।
पवन चौधरी ने कहा कि दहतोरा का दंगल पूरे देश का मशहूर दंगल है। दंगल में स्थानीय के साथ साथ अंतरष्ट्रिय स्तर के पहलवान भी प्रतिभाग करते है।दंगल की अध्यक्षता रूप सिंह व प्रेम सिंह ने एवं संचालन डॉ. सुनील राजपूत व हरिकिशन लोधी ने की। प्रेम सिंह, हरिकिशन लोधी, राम प्रकाश, पवन चौधरी, ओमवीर लोधी, चौ.नवल सिंह राकेश लोधी, बालकिशन शर्मा, पवन चौधरी, चंद्रवीर राजपूत, चौ रविंदर सिंह, दीनदयाल, राजकुमार, सचिन राजपूत, भीम राजपूत, भगवान सिंह, डॉ उदल सिंह, विष्णु मुखिया, इशू तिवारी, महिपाल लोधी, अमित बघेल, शेर सिंह राजपूत, रंजन वक़ील, डॉ धनिराम, सुनील फ़ौजदार, महावीर सिंह,मथुरा प्रसाद, जल सिंह फौजी, संजय राजपूत, उदल सिंह, पंकज फौजदार, रूप सिंह, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।