आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मार्कशीट और डिग्री नॉट टीयरिंग पेपर पर प्रिंट कराई गई हैं, क्यूआर कोड भी, मेडल के लिए आपत्ति का आज अंतिम दिन। ( Agra News : DBRAU , Agra Marksheet & Degree publish on nit tearing paper)
विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 22 अक्टूबर को है। विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में 152 मेडल दिए जाते हैं। एमफिल पाठ्यक्रम बंद हो चुका है, कई कोर्स के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। कुछ पाठ्यक्रम में कोई मेधावी नहीं मिला है। इसके चलते 152 में से 109 पदकों के दावेदारों की ही सूची जारी की गई है। इस पर आपत्ति मांगी गई है, शाम पांच बजे तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
डीन छात्र कल्याण प्रो. मोहम्मद अरशद ने बताया कि दीक्षा समारोह में पदक विजेता मेधावी छात्राओं के साथ ही विश्वविद्यालय की शिक्षिकाएं लाल रंग के बार्डर वाली साड़ी पहनकर आएंगी। वहीं, छात्रों के साथ ही शिक्षक और पुरुष कर्मचारियों को सफेद धोती कुर्ता पहनना होगा। 19 अक्टूबर से विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित गृह विज्ञान संस्थान में साड़ी और धोती कुर्ता का वितरण किया जाएगा। जबकि पीएचडी और डीलिट लेने के लिए उत्तरीय पहनकर आना होगा, ये भी गृह विज्ञान संस्थान से ही वितरित की जाएंगी।विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित शिवाजी मंडपम में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। पदक विजेता छात्र छात्राओं के साथ उनके परिजन आ सकेंगे, पीएचडी और डीलिट धारकों के परिजनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।