आगरालीक्स…आगरा में आपका स्वागत है मुख्यमंत्री जी, बस जल्दी से दे दो बैराज. यमुना भक्तों ने की बैराज निर्माण शुरू करने की मांग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को आगरा आगमन का स्वागत करते हुए, रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने सभा कर मांग की कि यमुना नदी पर ताज महल के डाउनस्ट्रीम नगला प्रेमा पर रबर चेक डैम के निर्माण का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए. रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि पिछले तीन दशकों में बैराज का तीन बार शिलान्यास हो चुका है, मगर जमीनी कार्यवाही शून्य रही है.
लोक स्वर के राजीव गुप्ता ने कहा कि आगरा की जीवन रेखा यमुना नदी, जल के अभाव में मृतप्राय दिखती है. योगी सरकार यमुना बैराज निर्माण को अब गति दे और जो आखरी बाधा एनओसी की है, उसको दूर करे.
इको क्लब के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल ने प्रदूषण मुक्ति के लिए यमुना में खुलने वाले सभी नालों को टैप करके डायवर्ट करने की मांग की.
यमुना नदी शुद्धिकरण अभियान से जुड़े जगन प्रसाद तेहेरिया, चतुर्भुज तिवारी,। पद्मिनी अय्यर, निधि पाठक, गोस्वामी नंदन श्रोत्रीय ने आशा व्यक्त की कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आगरा वासियों को निराश नहीं करेंगे और यमुना के संरक्षण की योजनाओं को अमलीजामा पहनाएंगे.