आगरालीक्स….एफएसडीए द्वारा जारी नोटिस को वापस लेने की मांग. अग्रवाल फूड इंडस्ट्रीज ने की जिलाधिकारी से शिकायत. कहा—हमारे खिलाफ नहीं कोई साक्ष्य
रसोई रत्न ब्रांड के बेसन में मिलावट के मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की गई है और नोटिस निरस्त करने की मांग की है. बता दें कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने 27 मार्च को मोतिया की बगीची लंगड़े की चौकी स्थित गुप्ता प्रोवीजन स्टोन से बेसन का नमूना लिया था. रिपोर्ट के अनुसार जांच में मिलावट मिलने पर एफएसडीए की तरफ से रसोई रत्न ब्रांड की अग्रवाल फूड इंडस्ट्रीज और दुकानदार को नोटिस जारी किया गया. इसे लेकर इंडस्ट्रीज के मालिक राजेश कुमार अग्रवाल का कहना है कि गुप्ता प्रोवीजन स्टोर को इस वर्ष में कोई भी बेसन विक्रय नहीं किया गया है. हमारे फूड प्रोडक्ट्स में रंग व केमिकल की मिलावट नहीं है. कई ब्रांड के नकली प्रोडक्ट बाजार में बिक रहे हैं. उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है. इसलिए नोटिस वापस लिया जाए.