आगरालीक्स…आगरा के बिजलीघर बस स्टैंड से इलैक्ट्रिक बसें ही चलाने की मांग. प्रदूषण मुक्त करने को कहा…जनसुनवाई में मंडलायुक्त ने सुनी ट्रैफिक जान की समस्याएं
मंडलायुक्त और चेयर पर्सन ताज ट्रिपेजियम जोन ऑथोरिटी ऋतु माहेश्वरी ने यूपी रोडवेज के अधिकारियों को बिजलीघर बस स्टैंड को प्रदूषण मुक्त करने और भविष्य में इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने के लिए कहा है। वह मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कार्य योजना, प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के लिए भी कहा।
जन सुनवाई में बिजलीघर बस स्टैंड को बंद करके आईएसबीटी शिफ्ट करने की ब्रज खंडेलवाल और डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य की मांग को सुना गया। ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि बिजलीघर बस स्टैंड की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि नया आईएसबीटी बस स्टैंड सेवाएं दे रहा है तथा जल्दी ही दोनों बस स्टैंड मेट्रो से जुड़ जाएंगे। डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा बिजलीघर बस स्टैंड की वजह से वाटर वर्क्स क्रॉसिंग, जीवनी मंडी, यमुना किनारा रोड, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर जाम लगा रहता है। इससे वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता है।
डॉ. भट्टाचार्य ने बिजलीघर क्रॉसिंग पर प्रदूषण मापक यंत्र लगाने की मांग की। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म दत्त अग्रवाल ने मंडलायुक्त को बताया कि बिजलीघर बस स्टैंड से इलेक्ट्रिक बसें ही चलाई जाएंगी। मंडलायुक्त ने लिखित आश्वासन मांगा। उन्होंने ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए भी प्लान सबमिट करने को कहा। बताया गया कि बिजलीघर बस स्टैंड का कायाकल्प किया जा रहा है। अगले ढाई वर्षों में नया बस स्टैंड कॉम्प्लेक्स बन जाएगा।