आगरालीक्स…(Video) आगरा में कोरियर कंपनी के आफिस में तोड़फोड़. काम करवाने से किया मना तो कर्मचारियों ने कर डाली तोड़फोड़, 12 हजार रुपये छीन ले गए…
संजय पलेस में है आफिस
आगरा के संजय प्लेस स्थित कोरियर कंपनी सेफ एक्सप्रेस के ब्रांच आफिस में कर्मचारियों द्वारा तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. एमके टावर ब्लॉक नंबर 77 स्थित सेफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच हेड अशोक सिंघल ने बताया कि हमारे यहां दो ड्राइवर ब्रजेश कुमार निवासी टेढ़ी बगिया और विजय कुमार शाक्य निवासी बालाजी नगर कमला नगर सर्विस डिलीवर का काम करते हैं. ब्रजेश कुमार बड़ी गाड़ी के जरिए डिलीवरी करता था तो वहीं विजय कुमार शाक्य आटो से सर्विस डिलीवरी करता है.
अशोक सिंघल का आरोप है कि आज सुबह ये दोनों कर्मचारी शराब पीकर यहां आए. मेरे बेटे अजय सिंघल ने काम के समय पर शराब पीने का विरोध किया और चाबी मांगी. अजय ने दोनेां से शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने को कहा. इस पर दोनों ने अजय के साथ हाथापाई कर डाली. यही नहीं आफिस में जमकर तोड़फोड़ भी कर डाली. आरोप है कि इस दौरान दोनों आरोपी 12 हजार रुपये भी छीन ले गए. घटना की सूचना सौ नंबर पर दी गई. सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए.