Agra News: Dentists will attend AIDACON workshop in Agra for two days…#agranews
आगरालीक्स…बच्चों के दांत अब न मोतियों जैसे चमकते हैं और न ही गन्ने को चबाने जैसे मजबूत..दांतों की इन्हीं समस्याओं को लेकर आगरा में दो दिन दंत चिकित्सकों की कार्यशाला..बताएंगे कारण
आईडीए आगरा द्वारा AIDACON का आयोजन आगरा में 24 और 25 अगस्त को होने जा रहा है. इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस होटल मेट्रो में आयोजित की गई जिसमें आज आईडीए आगरा द्वारा पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस प्रोग्राम में डॉ विवेक शाह अध्यक्ष एवं डॉ मनोज यादव सचिव एवं डॉ मोहित गुप्ता सह कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया.
24 और 25 अगस्त में 2 दिन की दंत चिकित्सकों की कार्यशाला का आयोजन होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में किया जा रहा है. प्रोग्राम में आज पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एन एस लोधी,डॉ खुशहाल सिंह, डॉ कुशल सिंह, डॉ राशि गुप्ता, डॉ मेघा यादव, डॉ शिखा शाह, डॉ गुलशन सिंह आदि उपस्थित थे.