Sad News: Big accident with Indians in Nepal. A bus filled with 40 passengers fell into the river. 27 died…#accident
आगरालीक्स…भारतीयों के साथ नेपाल में बड़ा हादसा. 40 यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी. 27 की मौत..यूपी से गई थी बस
नेपाल में आज एक बड़ी दुर्घटना में 27 भारतीयों की मौत की खबर है. गोरखपुर से 40 भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही बस तनहुल जिले में स्थित मार्सयांगडी नदी में अनियंत्रित होकर गिर गई. बस तनहुन जिला पुलिस दफ्तर के डीएसपी दीप कुमार राया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी. घटना में कुल 27 लोगों की मौत हुई है.
यूपी से गई थी बस
जानकारी के अनुसार यूपी नंबर वाली यह बस गोरखपुर से नेपाल के लिए रवाना हुई थी. इसमें 40 तीर्थयात्रियों का दल सवार था. बस नेपाल के मुगलिंग से 5 किमी पहले ही हादसे का शिकार हो गई. 27 की मौत हुई है जबकि 13 को बचा लिा गया है. इस बीच नेपाल सेना का एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर मेडिकल लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुआ है. तीर्थयात्रा में शामिल लोगों के दल से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की जा रही है.