Agra News: Lions Club International President Fabricio Oliveira viewed the
Agra News: Despite heavy rain, humidity persists, temperature also increases…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दोपहर को 6 एमएम बारिश पड़ी, लेकिन उमस ने अभी भी कर रखा है बेहाल. धूप निकलने से तापमान भी बढ़ा
आगरा में आज सुबह से धूप निकली हुई थी लेकिन दोपहर दो बजे के करीब काले घने बादलों ने आगरा के आसमान में डेरा डाला और फिर हुई झमाझम बारिश. करीब आधा घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने शहर के कई इलाकों को पूरी तरह से भिगो दिया. एक अनुमान के अनुसार इस दौरान करीब 6 एमएम बारिश हुई जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. लेकिन बारिश थमने के बाद उमस ने लोगों को फिर से बेहाल कर दिया. सुबह से उमसभरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को शाम को भी भीषण उमस झेलनी पड़ी है.
आईएमडी के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो वही न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के अनुसार आगरा में इस सप्ताह तापमान बढ़ेगा लेकिन बारिश की आसार लगातार बने हुए हैं.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 09/07/24) 36.0
Departure from Normal(oC) -2.6
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 09/07/24) 28.5
Departure from Normal(oC) 2.2