आगरालीक्स…प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी..कुछ ऐसे देवी जागरण में भजनों के साथ मनाया जा रहा है नवरात्रि उत्सव. रंग बिरंगी लाइट में पांच दिन से बह रही भक्ति की रसधार
आगरा के आवास विकास में पहली बार हो रहे नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी व आवास विकास भक्त मंडल के सहयोग से मां दुर्गा के इस नवरात्रि महोत्सव में पांच दिन से भक्ति की रसधार बह रही है. रातभर भक्त यहां डटे रहते हैं. इस मौके पर समिति द्वारा माता के चारों पहर के भाव श्रृंगार पूजन सहित तरह-तरह के पुष्पों एवं रंग बिरंगी लाइट से सजाया जा रहा है. भव्य रूप से सजा अलौकिक छटा बिखेर रहा है. आज गुरुवार को संध्या आरती माता रानी के जगराते का शुभारंभ मुख्य अतिथि भुजंग बोबडे (निदेशक) रिसर्च फॉर रिसरजेंस फाउंडेशन नागपुर, यादवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश सहयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा, अमित रावत राष्ट्रीय संयोजक युवा आयाम भारतीय शिक्षण मंडल, श्रीमती निर्मला दीक्षित सदस्य राज्य महिला आयोग, श्रीमती रीना सिंह क्रीडा भारती, कमेटी के डॉ मदन मोहन शर्मा (संयोजक), लंकेश दीपक सारस्वत(आयोजक), गब्बर राजपूत (व्यवस्थापक), अरुण श्रीवास्तव (स्वागताध्यक्ष), नकुल सारस्वत, निक्की भगत द्वारा पूजा अर्चना कराई गई.

डॉ मदन मोहन शर्मा सयोजक, लंकेश दीपक सारस्वत आयोजक,गब्बर राजपूत व्यवस्थापक,अरुण श्रीवास्तव स्वागताध्यक्ष,नकुल सारस्वत,भगवान दास गोयल,भीकम चंद्र बिंदल,संतोष पांडे, ज्वाला राठौर,कुलदीप तोमर,दीपू चौहान,महेंद्र सिंह रावत,रिंकू श्रीवास्तव,राकेश गर्ग,वंश परिहार,अम्बिका सारस्वत,सुषुमलता सारस्वत,कान्हा,उमा शर्मा,मयंक सिंघल,टोनी बाबा लाईट आदि सदस्यों सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।