आगरालीक्स….आगरा में श्याम चूड़ी बेचने आए तो श्रद्धालुओं में नंदलाल से चूड़ी खरीदने की लगी होड़. वृन्दावन की मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूलों की होली ने खूब नचाया तो कृष्ण-सुदामा प्रस्तुति ने बहायी अश्रुधारा
श्रद्धालुओं से भरे परिसर में जब कन्हैया सिर पर चूड़ियों की डलिया रखकर मनिहारी का भेष रखकर चूड़िया बेचने पहुंचे तो हर कोई कन्हैया से चूड़िया खरीदने के लिए ललायित दिखा। किसी ने चरण छूकर तो किसी ने न्यौछावर करके हन्हैया के मनिहारी भेष को नमन किया। बृज की होली में श्रीकृष्ण-राधा और सखियों संग भक्त भी झूमे तो वहीं कृष्ण सुदामा के मित्र मिलाप की प्रस्तुति ने हर भक्त के नेत्रों को अश्रुओ से भर दिया।
कुछ ऐसा ही नजारा था आज मंगलमय परिवार द्वारा आयोजित स्नेहमिलन समारोह में। लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में 15-22 दिसम्बर तक आयोजित होने जा रही श्रीराम कथा के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महामंत्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि 15-22 दिसम्बर तक सीता धाम में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संतश्री विजय कौशल जी महाराज के मुकारबिन्द से श्रीराम कथा की अमृत धारा बहेगी। 13 दिसम्बर को मेहंदी उत्सव व 14 दिसम्बर को कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इसके उपरान्त प्रारम्भ हुआ भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दौर। जिसमें वृन्दावन से आयी मंडील में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम बृज वंदना चारो धामों से निराला बृज धाम… की मनमोहक प्रस्तुति दी। मैं बरसाने की छोरी…, झूला झूलो रे राधे रानी, झूलाने तेरा श्याम आया…, यमुना किनारे मेरे गांव सांवरे आ जईयों…, आयो रसिया मोर बन आयो रसिया पर मयूर नृत्य ने सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर राधारानी व कन्यैहा के खूब जयकारे लगे। राम जी निकली सवारी… प्रस्तुति पर जब भक्तों के बीच से श्रीराम दरबार निकलकर या तो हर ओर सियाराम के उद्घोष गुंजायमान हो उठे। अंत में सभी सदस्यों ने श्रीराम कथा के लिए सभी शहरवासियों को आमंत्रित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से घनश्यामदास अग्रवाल, मुख्य यजमान सलिल गोयल, उषा गोयल, विजय अग्रवाल, मुन्नालाल बंसल, प्रवीन अग्रवाल, अजय कंसल, ओमप्रकाश गोयल, महावीर मंगल, राजीव अग्रवाल, विजय गोयल, कमल नयन फतेहपुरिया, महेश गोयल, संजय गोयल, हेमन्त भोजवानी, रेखा, सुमन, करिश्मा, निकिता, प्रतिभा जिन्दल, नीलू, रीना, राकेश जैन आदि उपस्थित थे।