Agra News : Sample Taken from Bhagat Halwai, Dayalbagh after
Agra News: Different plans prepared for youth and family on first day of New Year 2023…#agranews
आगरालीक्स…नया साल 2023 के पहले दिन संडे की छुट्टी, मतलब फुल एंज्वॉय. फैमिली के साथ लोगों ने बनाए अपने ऐसे—ऐसे प्लान…
इस बार का नया साल सबसे खास है. खास ये है कि क्योंकि नया साल छुट्टी वाला है और इसीलिए ये लोगों के लिए बहुत स्पेशल है. हर किसी ने अपने हिसाब से इसे सेलिब्रेट करने का प्लान भी बना रखा है. सुबह से लेकर शाम तक के प्लान लोगों ने बनाए हुए हैं.
यूथ का अलग प्लान
आगरा के युवाओं ने नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए अपने खास प्लान बनाए हैं. दोस्तों के साथ मॉल्स और किसी पास के अच्छे से डेस्टिनेशन पर जाने के प्लान हैं जिनमें कीठम, मथुरा, वृंदावन, चंबल सेंचुरी और ताजमहल तक शामिल हैं. वहीं शाम को मॉल्स और फूड मार्केट में जाकर पार्टी करने का भी प्लान है.
फैमिली वालों के अलग प्लान
नये साल को लेकर फैमिली वालों के अलग से प्लान हैं. इनके प्लान पूरी तरह से फिक्स हैं. सुबह सबसे पहले मंदिर जाने का प्लान है. आगरा के शिव मंदिर सुबह—सुबह दर्शन को जाएगे. इसके अलावा दिन में ताजमहल, आगरा फोर्ट या फिर मथुरा वृंदावन के किसी मंदिर जाने का प्लान है. शाम को किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में जाकर नये साल को सेलिब्रेट करेंगे.
घर पर खीर पूड़ी
जो लोग बाहर जाना नहीं चाहते हैं उन्होंने नये साल के पहले दिन घर पर ही बच्चों और परिवार के साथ स्पेशल खाने की चीजें बनाने का प्लान कर रखा है. ये प्लान अधिकतर महिलाओं ने ही बनाए हैं. नये साल के पहले दिन कोई अच्छी सी स्वीट डिश जिसमें गाजर का हलवा सबसे फेवरेट हैं तो वहीं खाने में कोई अच्छी सी सब्जी और खीर पूड़ी व कचौड़ियां बनाकर भी परिवार के साथ घर पर नये साल को एंज्वॉय करेंगे.