आगरालीक्स…शादी वाले दिन गोरी दिखने वाली पत्नी असलियत में निकली काली. पति हुआ शॉक्ड…बोला—मेकअप की वजह से मेरे साथ धोखा किया गया, नहीं रख सकता अपने साथ
आगरा में पति—पत्नी के बीच विवाद का नया मामला सामने आया है. शादी से पहले जिस युवती को गोरा दिखाया गया और शादी में भी वह गोरी नजर आई थी, असल में वह काली निकली. पति ने बताया कि मेकअप की वजह से उसके साथ धोखा हुआ है. काली पत्नी को देखकर उसे गुस्सा आता है और उसे वह अपने साथ नहीं रखना चाहता है.
मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा. सिकंदरा की रहने वाले लड़की पक्ष के लोगों को झूठ बोलना भारी पड़ गया. काउसंलर का कहना है कि लड़के ने आरोप लगाया है कि शाादी से पहले मेकअप कराकर लड़की को दिखाया गया. शादी वाले दिन भी मेकअप कराकर उसे गोरा दिखाया गया लेकिन शादी के बाद पता चला कि लड़की तो काली है. लड़के का कहना है कि मेकअप कराकर उसके साथ धोखा किया गया है. वह अब अपनी पत्नी को साथ नहीं रखना चाहता है. हालांकि काउंसलर ने लड़के पक्ष को समझा कर अगली तारीख दी है.