आगरालीक्स…आगरा में 15 दिनों के लिए ये वीआईपी रोड हो रहा बंद. डायवर्जन लागू…जानें कहां से जा सकेंगे वाहन
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में परिनिर्माण गतिविधियों हेतु रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान फतेहाबाद की ओर से शहर क्षेत्र में आने वाले सभी वाहन बसई चौकी से 100 फीट रोड होकर राजपुर चुंगी चौराहे से अमर होटल तिराहा होकर अपने पुरानी मंडी एवं माल रोड की ओर जा सकेंगे. वहीं, डायवर्जन के दौरान फतेहाबाद की ओर जाने वाले सभी वाहन भी इसी मार्ग से होकर जाएंगे.
बता दें कि इस समय आगरा मेट्रो के तीन ऐलिवेटेड स्टेशनों ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड काकाम अंतिम स्तर पर चल रहा है. मेट्रो कर्मचारियेां द्वारा दिन रात यहां काम किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य जगह बन रहे आगरा मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए भी काम तेजी से किया जा रहा है.