आगरालीक्स…आगरा के लोहामंडी स्थित श्री ॐ कार नाथ महादेव मंदिर में 10 साल बाद महादेव के प्राचीन स्वरूप के हुए दिव्य दर्शन. वीडियो में आप भी करें दर्शन
आज सावन के प्रथम सोमवार को 10 वर्षों बाद लोहामंडी स्तिथ श्री ॐ कार नाथ महादेव मंदिर में बाबा श्री ॐ कार नाथ महादेव के प्राचीन स्वरूप के दिव्य दर्शन कराए गए। वर्षो बाद बाबा के मूल दिव्य स्वरूप के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुजन धन्य हो गए। मंदिर के महंत राजू पंडित जी ने पूरे विधि विधान से मंदिर समिति व सैंकड़ो श्रद्धालुओं के समक्ष बाबा के मूल स्वरूप को आम जन के दर्शन हेतु खोला।
इससे पूर्व बाबा श्री ॐ कार नाथ महादेव का पूरे विधि विधान से महा रुद्राभिषेक किया गया जिससे सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दें कि श्री ॐ कार नाथ महादेव मंदिर का इतिहास सैंकड़ो वर्ष पुराना है। मंदिर में बाबा ॐ कार नाथ के रूप में विराजमान चमत्कारिक शिवलिंग के विषय मे कई कहानियां प्रचलित हैं
पूरा मंदिर प्रांगण हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।