Agra News: Divisional Commissioner and DM arrived to see arrangements will be made for the night market in Sadar and Janakpuri in Sanjay Place of Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के संजय प्लेस में जनकपुरी और सदर में नाइट बाजार को लेकर कैसी—कैसी व्यवस्थाएं होंगी, देखने पहुंची मंडलायुक्त और डीएम. दिए ये निर्देश
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल जी ने सदर बाजार, एमजी रोड,संजय प्लेस व्यावसायिक क्षेत्र, जनकपुरी आयोजन स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त तथा जिलाधिकारी सर्वप्रथम सदर बाजार पहुंचे, जहां सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों के साथ संपूर्ण मार्केट का भ्रमण कर मौके पर समस्याओं को देखा, मंडलायुक्त महोदया द्वारा एकलव्य स्टेडियम की दीवार पर लगे अत्यधिक विज्ञापन स्टैंड पर नाराजगी व्यक्त की तथा कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ से विज्ञापन स्टैंड पॉलिसी के अनुसार लगाने, वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए, मुख्य मार्ग पर टोरंट पॉवर द्वारा खोदे गए गड्ढे को रीस्टोर करने, सांस्कृतिक मंच पर तथा दुकानों के सामने लटके तारों को एक सप्ताह में व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया, ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अवैध वेंडर्स को हटाने, सीवेज सिस्टम, फुटपाथ तथा सड़क मरम्मत करने,स्टील ग्रिल लगाने तथा सौंदर्यीकरण करने, बने नाले से समुचित जल निकासी,एंट्री प्वाइंट गेट बनाने, पार्किंग, लावारिश पशुओं की समस्या इत्यादि मागों को मंडलायुक्त महोदया के समक्ष रखा.
मंडलायुक्त महोदया द्वारा कैंटोनमेंट के सीईओ को मौके पर ही तलब किया तथा उनके द्वारा कराए जा सकने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली, बोर्ड के सीईओ द्वारा बजट की कमी बताए जाने पर जीसी शिवहरे रोड के सौंदर्यीकरण कराने हेतु एडीए की सचिव को निर्देश दिए गए, जल भराव तथा नए बने नाले की समस्या समाधान हेतु एडीए,नगर निगम, पीडबल्यूडी की संयुक्त तकनीकी टीम द्वारा जांच करने, लावारिश पशुओं को पकड़ने हेतु नगरनिगम को निर्देश दिए। सदर बाजार में रोड पर पार्किंग न हो सुनिश्चित करने,व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था, इंटरलॉकिंग डैमेज ठीक करने तथा लाइटिंग, फसाड़ व साइन बोर्ड का कार्य करने को सीईओ कैंटोनमेंट को निर्देशित किया। मंडलायुक्त द्वारा सदर बाजार में नाइट बाजार लगाने की संभावनाओं पर भी विचार करने, एंट्री गेट तथा सौंदर्यीकरण कराने को निर्देशित किया।
इसके बाद संजय प्लेस व्यावसायिक क्षेत्र पहुंचकर जूता मार्केट, कपड़ा मार्केट, जनकपुरी का पैदल निरीक्षण निरीक्षण किया, जनकपुरी आयोजन समिति तथा संजय प्लेस की विभिन्न एसोसिएसन ने मंडलायुक्त महोदया के समक्ष जल भराव, सीवेज, नगर निगम का कार्यालय खोले जाने,समुचित पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, पेड़ों की छटायी कराने, वेंडिंग जोन,सड़क व फुटपाथ मरम्मत, शौचालय, डलावघर हटाने जैसी मूलभूत समस्याओं को रखा, मंडलायुक्त महोदया सीवेज चॉक समस्या के निस्तारण हेतु जलकल विभाग के अधिकारियों को मौके पर तलब कर 01 माह में जहां सीवेज लाइन नही है वहां लाइन डालने तथा जिन दुकानों के सीवेज कनेक्शन नहीं है उन्हें कनेक्शन देने के निर्देश दिए। नगरायुक्त महोदय द्वारा पेड़ों को छांटने, हाईमस्ट तथा स्ट्रीट लाइट लगाने, डलावघर हटाने तथा समुचित पार्किंग व्यवस्था पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा जनकपुरी आयोजन हेतु कराए जाने वाले विकासकार्यों को उच्च गुणवत्ता से ससमय कराना सुनिश्चित करने को आश्वस्त किया।
मंडलायुक्त द्वारा हर मार्केट में कम से कम 30 टॉयलेट और फसाड लाइट और जनकपुरी आयोजन से पूर्व समस्त कार्य गुणवत्ता से पूर्ण करने व इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी लेने हेतु नगर निगम तथा संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
निरीक्षण में नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, एडीए सचिव श्रीमती गरिमा सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक श्री अरूण चंद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा सदर बाजार, संजय प्लेस की व्यापारिक एसो. तथा जनकपुरी आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।