आगरालीक्स…हकीकत देख मंडलायुक्त का पारा हुआ हाई. पर्यटन दिवस पर ताज व्यू प्वाइंट देखने पहुंची तों वहां घास चरते मिले पशु, यमुना घाटों पर गंदगी तथा कपड़े धोते मिले लोग…सस्पेंड और वेतन काटने के आदेश
आज मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने,ताज व्यू प्वाइंट, मेहताब बाग, ग्यारह सीढ़ी, राजकीय उद्यान, ताज व्यू गार्डेन, रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण का निरीक्षण किया तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त सर्व प्रथम ताज के पार्श्व में स्थित ताज व्यू प्वाइंट पहुंची तथा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, मंडलायुक्त ने ताज व्यू प्वाइंट को विकसित करने, सेल्फी प्वाइंट को आकर्षक बनाने, टूटी टाइल्स व पत्थर तथा फेंसिंग को ठीक करने तथा पौधों की प्रूनिंग कराने, मॉडल प्लांटेशन, टूरिस्ट हेतु बेंच लगाने व शेडो शेल्टर के कार्य कराने हेतु 30 अक्टूबर तक की समय सीमा तय कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद मेहताब बाग का निरीक्षण किया, मेहताब बाग में बेतरतीब खड़ी घास, खराब फाउंटेन, महत्वपूर्ण ब्लैक ताजमहल के बारे में जानकारी के साइनेज न लगे होने, टूरिस्ट हेतु बेंच तथा शेडो शेल्टर न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा 15 दिन में सभी कार्य पूर्ण करने के संबंधित को निर्देशित किया।
निरीक्षण में मंडलायुक्त को ताज व्यू प्वाइंट पर पशु घास चरते मिले,यमुना नदी तथा घाटों पर गंदगी पसरी मिली, मौके पर कपड़े धुलाई करते वॉशरमैन मिले,मंडलायुक्त ने पूर्व में दिए निर्देशों का ठीक अनुपालन न करने पर,नगर निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा यमुना किनारे घाटों पर गंदगी हेतु जिम्मेदार संबंधित सफ़ाई इंचार्ज को सस्पेंड करने, सफ़ाई कर्मियों का 01 सप्ताह का वेतन काटने एवं अपर नगर आयुक्त और अन्य ज़िम्मेदार अधिकारियों को अंतिम लिखित चेतावनी जारी करने के निर्देश जारी किए। मंडलायुक्त को ताज व्यू प्वाइंट व मेहताब बाग तक अप्रोच रोड की हालत अत्यंत खराब मिली, मार्ग में गड्ढे और खराब लाइट देख कड़ी नाराजगी जताई, जानकारी करने पर बताया गया कि उक्त रोड एडीए का है, जिसका हस्तांतरण नगर निगम को होना है, मंडलायुक्त ने तत्काल एडीए को 30 अक्टूबर तक मरम्मत कार्य कराने तथा हस्तांतरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए,अन्यथा जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सिंचाई विभाग के सहयोग से वन विभाग को यमुना किनारे वृक्षारोपण कराने, ताज व्यू पॉइंट व ताज व्यू गार्डेन में कैफेटेरिया तथा ताज व्यू गार्डन फेस-2 के सौंदर्यीकरण कराने हेतु एडीए तथा उद्यान विभाग प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
इसके बाद मंडलायुक्त व जिलाधिकारी निरीक्षण हेतु रामलीला मैदान पहुंचे जहां अवैध झुग्गी,व फुटपाथ घेरे वेंडर्स तथा टूटे डिवाइडर, तथा रोड पर बिखरे पत्थर देख कर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, नगर निगम द्वारा बताया गया कि उक्त क्षेत्र छावनी बोर्ड के अंतर्गत आता है, जिलाधिकारी ने नगर निगम द्वारा पूर्व में कराए गए कामों के आधार पर आगरा फोर्ट और रामलीला मैदान के आसपास टूटे पत्थरों की मरम्मत कराने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के साथ डिवाइडर – तिराहा के जीर्णोद्धार एवं रंगरोगन कराने के निर्देश दिए, मंडलायुक्त ने आगरा फोर्ट से लेकर बिजलीघर व फोर्ट स्टेशन के बीच झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों को किसी दूसरे स्थल को चिन्हित कर वहां पुनर्वास करने, अवैध वेंडरों को हटाने और किले के चारों ओर समुचित साफ-सफाई कराने, आगरा फोर्ट के आसपास गंदगी हेतु नगर निगम के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने को निर्देशित किया।
निरीक्षण में एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह, अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र कुमार, सिंचाई, उद्यान,वन विभाग एएसआई तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।