Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: Train runs on platform at Mathura Junction, five railway workers suspended…#agranews
आगरालीक्स…मथुरा जंक्शन पर प्लेटफार्म पर चढ़ गई ट्रेन, एक्शन में रेलवे, लोको पायलट सहित पांच निलंबित…
मंगलवार रात को शकूरबस्ती से चलकर मथुरा जंक्शन पर पहुंची ईएमयू प्लेटफार्म तोड़कर ऊपर पर चढ़ गई. इस हादसे में ओएचई लाइन भी टूट गई, जिससे मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस सहित कई गाड़ियों को दिल्ली की ओर ही रोक दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर दो पर ईएमयू के मुसाफिरों को उतारने के बाद ट्रेन यार्ड मे ले जाने के लिए चालक ने आगे बढ़ाई थी, उसी वक्त ट्रेन की स्पीड बढ़ गई और प्लेटफार्म के स्टॉपर को तोड़ते हुए वह प्लेटफार्म पर चढ़ गई. उस समय प्लेटफार्म के पास कुछ लोग खड़े थे, ट्रेन को ऊपर चढ़ते देखकर उन लोगों ने दौड़ लगा दी. एक व्यक्ति को चोट आई है।
पांच रेलवे कर्मी निलंबित
जंक्शन पर हुए इस हादसे के बाद इस घटना में पांच कर्मचारी निलंबित कर जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है. घटना में लोको पायल गोविंद हरि, हेल्पर इलेक्ट्रिकल सचिन, टेक्नीशियन कुलजीत, ब्रजेश और हरभान कुमार को निलंबित किया गया है. टीम हर बिंदु पर जांच कर रही है.