Agra News: Divisional Commissioner inspected Shilpgram, Taj Nature Walk, Taj Khema and ticket counters to know about tourist facilities…#agranews
आगरालीक्स…आगरा आने वाले पर्यटकों को क्या—क्या सुविधाएं मिल रही हैं, जानने के लिए मंडलायुक्त निकलीं तो मिलीं ये खामिया, दिए ये निर्देश
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा आज शिल्पग्राम, ताज नेचर वॉक, ताजखेमा, टिकट काउंटर्स, पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सबसे पहले ताज नेचर वॉक पहुंची जहां टिकट काउंटर पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा वेडिंग मशीन लगाने, ऑनलाइन टिकट सिस्टम विकसित करने व कैंटीन अपग्रेड करने, टूरिस्ट के बैठने की उचित व्यवस्था करने, तथा शौचालय की साफ सफाई के निर्देश दिए, ताज नेचर वॉक पार्क प्रभारी ने पार्क में एक टॉयलेट आवश्यकता बताई तथा टॉयलेट स्थापना कराने हेतु अनुरोध करने पर, मंडलायुक्त द्वारा नगरायुक को एक उच्च सुविधा युक्त शौचालय स्थापित कराने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त द्वारा ताज नेचर वॉक पार्क के प्रवेश द्वार का रिनोवेशन करने, तथा पार्क में उपलब्ध सुविधाओं यथा फोटोग्राफी प्वाइंट, ताज व्यू सेल्फी प्वाइंट इत्यादि की जानकारी तथा पार्क के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने ताज खेमा तथा सामाजिक वानिकी प्रभाग के ताज वन ब्लॉक का निरीक्षण किया, ताज वन ब्लॉक को आम जनमानस के लिए खोलने, आगरा में पर्यटन की संभावना बढ़ाने तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु एनजीटी की गाइड लाइन का अध्ययन कर ताज वन ब्लॉक में पर्यटन में वृद्धि हेतु उपाय सुझाने के निर्देश डीएफओ को दिए। मंडलायुक्त द्वारा यूपी टूरिज्म डिपार्टमेंट के ताज खेमा के निरीक्षण में प्रभारी ने बताया गया कि रिनोवेशन हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है, मंडलायुक्त द्वारा ताज खेमा की लोकेशन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा पर्यटन विभाग को ताज खेमा पर पर्यटकों हेतु सुविधाओं को बढ़ाने तथा टूरिज्म हेतु प्रमोट करने के निर्देश दिए, ताज खेमा प्रभारी ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि सूर्यास्त के बाद गोल्फ कार्ट की सुविधा बंद होजाती है तथा ताजखेमा आने बालों को पैदल ही आना पड़ता है, जिस पर मंडलायुक्त द्वारा एडीए उपाध्यक्ष को टूरिज्म विभाग से समन्वय कर गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा ताज खेमा पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने हेतु प्रकाश व्यवस्था,ध्वनि इत्यादि संबंधी एनजीटी की गाइड लाइन की सीमा में रह कर पर्यटन व पर्यटकों हेतु सुविधा देने के निर्देश दिए।

इसके बाद मंडलायुक्त द्वारा टिकट काउंटर का निरीक्षण किया गया, मौके पर बताया गया कि टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगती हैं तथा अव्यवस्था रहती है, मंडलायुक्त द्वारा टिकट हेतु वेडिंग मशीन लगाने, टिकट विंडो की संख्या व मैन पॉवर बढ़ाने, पर्यटकों के लिए उपयुक्त बैठने व लाइन में लगे लोगों के लिए छाया की व्यवस्था करने, ताज के आस पास संपूर्ण रूट पर एंट्री,एग्जिट, टिकट काउंटर इत्यादि की जानकारी देने वाले साइनेज लगाने पेयजल प्वाइंट बढ़ाने तथा ताजमहल के आसपास नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, डीएफओ आदर्श कुमार, एसीएम अभय सिंह,एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।