आगरालीक्स…आगरा में ड्राई फ्रूट्स के साथ हरी सब्जियां और फलों से बने दिव्य छप्पन भोग. लघु उद्योग भारती ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को समर्पित की अनूठी गौ सेवा
भगवान और माता के दरबार में छप्पन भोग लगाकर प्रसाद के रूप में स्वयं भक्त छप्पन भोग ग्रहण करते हैं लेकिन अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के पावन पर्व पर लघु उद्योग भारती आगरा इकाई द्वारा अनूठी पहल करते हुए गौ माता को छप्पन भोग समर्पित किए गए। रविवार को लघु उद्योग भारती की आगरा इकाई की ओर से फाउंड्री नगर स्थित गौशाला में गौ सेवा करते हुए गौ माता को समर्पित छप्पन भोग प्रसादी का अनोखा दृश्य देखने को मिला। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को समर्पित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम लिमिटेड उप्र के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग (दर्जा राज्य मंत्री) और आर एस एस के विभाग प्रचारक आनंद जी ने सैकड़ों गौ सेवकों के साथ गौ माता को छप्पन भोग समर्पित कर गौ सेवा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौ माता के चरण बंदन और तिलक पूजन से हुआ। गौशाला में रहने वाली हजारों गायों को अंकुरित अनाज, ड्राई फ्रूट्स, जलेबी, पेठा, दलिया, नाना प्रकार की दाल, फल और हरी सब्जियों सहित खाद्य पदार्थ समर्पित किए गए। राकेश गर्ग ने बताया कि गौ माता के शरीर में 33 कोटि देवी देवताओं का वास है। अक्सर हम लोग छप्पन भोग भगवान को लगाते हैं लेकिन फिर प्रसाद बांटकर स्वयं खा लेते हैं, लेकिन यह एक ऐसा अनोखा 56 भोग है जिसे साक्षात गौ माता ग्रहण करतीं हैं। इस मौके पर उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को आगरा में भव्य रूप से मनाने के लिए सभी भक्तों से अपील की। उन्होंने कहा हमारे पूर्वजों की पिछले 500 वर्षों की तपस्या और हम सब लोगों के असीम भाग्य से अयोध्या में प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं इस दिन लोग घर-घर दीपक जलाकर भगवान श्री राम का गुणगान करें।
लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि गौ माता को 56 प्रकार का भोग अर्पित किया गया है जिसमें 10 प्रकार के अनाज, 20 प्रकार की सब्जियां, आठ प्रकार के फल, कई दालें गुड़ ,चना और मिठाइयां सम्मिलित हैं। गौ पूजन के दौरान लघु उद्योग भारती परिवार के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने “गोविंद हरे गोपाल हरे” जैसे भजनों से फाउंड्री नगर गौशाला को गूंजायमान कर दिया। इस मौके पर सभी लोगों ने गौ सेवा के साथ गौ संवर्धन की शपथ ग्रहण की। गौ माता की जय जयकार के साथ कार्यक्रम के उपरांत सभी ने प्रसादी ग्रहण कर गौ संवर्धन की कामना की।
इनकी रही मौजूदगी
फाउंड्री नगर गौशाला में आयोजित दिव्या 56 भोग के दौरान लघु उद्योग भारती के राजीव बंसल महासचिव लघु उद्योग भारती, अरविंद शुक्ला कार्यक्रम संयोजक, संजीव जैन कोषाध्यक्ष, अंकुर अग्रवाल, नीरज अग्रवाल गोसेवक, दिनेश गुप्ता, प्रभात गुप्ता, सुमित शुक्ला, नितेश गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, समक्ष जैन, नीरज, प्रवीन, मनीष अग्रवाल, हरेंद्र, अंकित अग्रवाल, विकास मित्तल, शैलेश अग्रवाल, भुवेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।