आगरालीक्स…आगरा के सेंट कॉनरेड कॉलेज की दीवा गुप्ता को 68वीं राष्ट्रीय स्कूल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. फूलमालाएं पहनाकर किया गया सम्मानित
आगरा के सेंट कॉनरेड कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा दीपा गुप्ता ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. दीवा गुप्ता का फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया.
स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा विदिशा, मध्य प्रदेश में 08 से 12 नवंबर 2024 तक 68वीं राष्ट्रीय अंडर 14 एवं 17 वर्ष बालक एवं बालिका राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसमें सेंट कॉनरेड कॉलेज की कक्षा-10 की छात्रा एवं लक्ष्मण पार्क, कमला नगर स्थित ताइक्वान्डो प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु दीवा गुप्ता ने अंडर-17 वर्ष के +68 किलोग्राम भार वर्ग में सीआईएससीई की ओर से प्रतिभाग किया था.
दीवा ने यहां शानदार प्रदर्शन कर एकमात्र स्वर्ण पदक जीता. आज लक्ष्मण पार्क,कमला नगर स्थित ताइक्वान्डो प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में दीवा गुप्ता एवं उनके प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा को मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस अधिकारी केपी सिंह, पूर्व बेसिक शिक्षाधिकारी एलएस यादव, अशोक सिंह, ज़िला ताइक्वान्डो संघ, आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा व अंतरराष्ट्रीय कोच मास्टर पंकज शर्मा द्वारा मेडल, फूलमालाएँ पहनाकर,प्रमाणपत्र एवं रुपये 11000/- नक़द धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया.