आगरालीक्स…आगरा के खंदौली चौराहे पर आधा किलोमीटर तक सड़क पर पानी भरा हुआ है..डीएम ने खुद जाकर देखी स्थिति. दिये ये निर्देश
जिलाधिकारी आगरा अरविन्द मल्लप्पा बंगारी तहसील एत्मादपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम खन्दौली में जल भराव की समस्या के निस्तारण हेतु स्वयं पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम खन्दौली में एनएएचआई द्वारा नव निर्मित नाले का निरीक्षण स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि राष्ट्रीय राज मार्ग के दोनों तरफ नाला बनाया गया है, परन्तु नाले में सीवरेज इत्यादि का पानी इकट्ठा है और राष्ट्रीय राज मार्ग के एक तरफ नाले के ऊपर भी दूषित जल एकत्रित मिला, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की।
एनएएचआई के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस नाले की निकासी व यमुना एक्सप्रेस-वे के बरसाती नाले में करने हेतु कार्यवाही की जा रही है।, जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जाकर यमुना एक्सप्रेस-वे के नाले का अवलोकन किया गया, जिस पर उन्होंने पाया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के बरसाती नाले की क्षमता कम है, जिससे समस्या का निस्तारण नहीं हो पायेगा। अतः उन्होंने तत्काल उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को निर्देश दिए कि जल निकासी के लिए उपयुक्त स्थान बतायें, जिस पर उप जिलाधिकारी ने बताया कि पास ही एक शंकरा का तालाब तथा दूसरा मई ग्राम में एक तालाब है, जिसमें जल निकासी की जा सकती है।