Agra News: DM held meeting regarding CSR fund in Agra, issued orders…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जिन संस्थाओं का टर्न ओवर 500 करोड़ से 5000 करोड़ तक, उनको फंड के लिए करना होगा खर्च. डीएम के आदेश. जानें आगरा में कितनी ऐसी संस्थाएं
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज सीएसआर फंड को विकास कार्यों के लिए उपयोग किए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई. डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने बैठक में बताया कि जिन संस्थानों का टर्न ओवर 500 करोड़ या 5 करोड़ से ज्यादा लाभांश प्राप्त करते हैं, उनके द्वारा सीएसआर फंड दिया जाता है. इस फंड का उपयोग सामाजिक एवं विकास कार्यों हेतु किया जाता है तथा इसके लिए जिला स्तरीय समिति भी गठित है. जनपद में ऐसी कुल 11 संस्थाओं द्वारा सामाजिक एवं विकास कार्यों हेतु सीएसआर फंड व्यय किया जाता है.
जिलाधिकारी द्वारा सीएसआर फंड प्रदाताओं के लिए कहा गया कि स्कूली शिक्षा हेतु सीएसआर फंड का प्रयोग किया जा सकता है और जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत 19 में से 02 मानकों को पूरा करना शेष है, जिसमें पठ्न-पाठन हेतु फर्नीचर की उपलब्धता प्रमुख है. अतः शासन द्वारा निधारित सीएसआर फंड का व्यय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए फर्नीचर क्रय करने में करें, जिसके लिए आपको को शासन द्वारा निर्धारित फर्नीचर क्रय हेतु दर, विकास खंड वार विद्यालयों के नाम एवं विद्यालयों में कक्षा वार फर्नीचर की आवश्यकता संबंधी सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी तथा कंपनी एक्ट के अनुसार सीएसआर फंड व्यय को प्रदर्शित करने हेतु जो भी प्रपत्र अवश्यक होगे, उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जायेगा.
जिलाधिकारी द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि जनपद के शीर्ष 10 बैंकों के जोनल मैनेजर के बैठक सुनिश्चित कराएं तथा बैंकों द्वारा विगत 03 वर्ष में सीएसआर फंड व्यय का विवरण उपलब्ध कराने के लिए नोटिस जारी किया जाए. इसके अलावा उन्होंने टोरेंट पॉवर कार्पोरेशन, गेल आदि के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने संस्थान में वार्ता कर फर्नीचर क्रय हेतु अपना मंतव्य स्पष्ट करे. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड सहित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे.