Agra News: DM’s orders issued – schools will remain closed tomorrow…#agranews
आगरालीक्स…आगरा डीएम ने जारी किए स्कूलों की छुट्टी के आदेश. घना कोहरा और शीतलहर को लेकर अभी इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
आगरा में कोहरा और शीतलहर से लोगों का बुरा हाल है, लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में बुधवार रात 9 बजकर 15 मिनट पर डीएम ने स्कूलों की बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, सभी स्कूल 28 दिसंबर को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में शीतलहर के कारण जनपद आगरा के राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालय तथा समस्त बोडों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 28 दिसंबर 2023 का अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त विद्यालयों द्वारा उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
स्कूलों से मैसेज आने का इंतजार
डीएम ने रात में आदेश जारी किए हैं, सुबह बच्चों को स्कूल जाना है। ऐसे में परिजन स्कूल से मैसेज आने का इंतजार कर रहे हैं।
विंटर वेकेशन हो सकता है शुरू
सर्दी के कारण स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी होने के बाद अब स्कूलों में विंटर वेकेशन भी शुरू किए जा सकते हैं. आगरा के कुछ स्कूलों ने विंटर वेकेशन शुरू भी कर दिए हैं.