Agra News: Doctor daughters met helpless ‘mothers’ on Mother’s Day in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मदर्स डे पर बेबस ‘मांओं’ से मिलीं डॉक्टर बेटियां, बूढ़ी आंखों से आंसू बनकर झलका दर्द, सिसकती माताओं की सुनी व्यथा…
आगरा मीनोपॉज सोसायटी (एएमएस) और आगरा ऑब्स एंड गायनी सोसायटी (एओजीएस) ने आज मदर्स डे बुजुर्ग एवं विधवा माताओं के साथ सेलिब्रेट किया। सुबह 9 बजे दोनों ही संस्थाओं की सदस्य डॉक्टर घटिया आजम खां स्थित श्रीमती इम्मा लूकस्टेट ट्रस्ट समिति विधवा आश्रम पहुंचीं और यहां रह रहीं बुजुर्ग माताओं को गले लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। एएमएस कीं अध्यक्ष डॉ रत्ना शर्मा ने कहा कि दुनिया मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है। वहीं कई ऐसी माताएं हैं जिनकी जिंदगी विधवाश्रम, वृद्धाश्रम अपने बच्चों से दूर कट रही है। उनकी बेबसी साफ नजर आती है। इन बुजुर्ग महिलाओं को मदर्स डे खुशी नहीं देता है बल्कि इनके जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है, इसलिए हम सब आज यहां आए और इनके साथ एक परिवार की तरह वक्त गुजारा। उनकी व्यथा सुनीं। कई कहानियां काफी दर्द देती हैं।

सचिव डॉ निधि बंसल ने बताया कि सभी सदस्य अपने साथ उपहार लेकर पहुंचीं। कुछ जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की। आश्रम में एक आरओ वाटर सिस्टम लगवाया। डॉ सुरुचि जैन ने सभी का नेत्र परीक्षण किया। हीमोग्लोबिन और ब्लड शुगर जांचें की गईं। बुजुर्ग महिलाओं ने बेटियों की तरह प्यार और आशीर्वाद दिया तो डॉक्टर बेटियों ने उन्हें बताया कि उम्र के इस पड़ाव पर और अकेले रहते हुए उन्हें खुद की और एक दूसरे की देखभाल कैसे करनी है। स्वास्थ्य के प्रति सजग कैसे रहना है, बीमारी से कैसे बचाव करना है। एओजीएस कीं अध्यक्ष डॉ आरती मनोज ने कहा कि विधवाश्रम प्रबंधन को आश्वस्त किया गया है कि इन बुजुर्ग महिलाओं के लिए परामर्श या उपचार की कभी भी कोई आवश्यकता हो तो डॉक्टर बेटियां हमेशा तैयार हैं।
उन्होंने अपील की कोई भी अपने माता पिता को इन हालातों में न पहुंचने दे जिन हालातों में आज ये बुजुर्ग माताएं हैं। एओजीएस कीं सचिव और आईएमएस कीं को ऑर्डिनेटर डॉ सविता त्यागी ने बताया कि बुजुर्ग महिलाओं को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया है। इसमें कपड़े, चप्पल, चादरें, टोबल, पेस्ट, टूथ ब्रश, साबुन, सेनेटाइजर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन, आई ड्रॉप व अन्य दवाएं, पेठा, दालमोंठ, ड्राइफ्रूट्स जैसी चीजें हैं। एएमएस और आईएमएस की सदस्य डॉक्टर बुजुर्ग महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी करेंगी और समय समय पर उनका हालचाल लेंगी।
इस अवसर पर डॉ सुधा बंसल, डॉ संगीता बंसल, डॉ कामिनी खुराना, डॉ अनुपम त्यागी, डॉ अनुपमा शर्मा, डॉ इला, डॉ सुनीता मल्होत्रा, डॉ अमन प्रिया, डॉ किया, डॉ मनीषा, डॉ निधि मित्तल, डॉ सुधा मित्तल, डॉ वर्षा गौतम, डॉ संगीता चतुर्वेदी, डॉ अनीता शर्मा, डॉ माला यादव आदि ने बुजुर्ग महिलाओं के साथ सिंगिंग, डांसिंग समेत खूब मस्ती और मनोरंजन किया।