आगरालीक्स…तीसरी मंजिल से गिरा युवक. आगरा के अस्पताल में कराया भर्ती. 10 घंटे इलाज के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित किया. रास्ते में हो गया जिंदा
आगरा मंडल के फिरोजाबाद में एक युवक के डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद फिर से जिंदा वापस होने की घटना सामने आई है. कांच का कारीगर युवक मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया था. परिजन उसे आगरा के एक निजी अस्प्ताल लेकर आए. यहां 10 घंटे तक उसका इलाज किया गया. आज डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों में कोहराम मच गया और सभी लोग उसे वापस ले जाने लगे. करीब 40 किमी बाद युवक के शरीर में हरकत हुई. इस पर परिजन उसे सरकारी ट्रॉमा सेंअर लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं. फिलहाज उसका इलाज चल रहा है.
मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले मोहम्मद अनसार शुक्रवार को छत पर कबूतर उड़ाने गए थे. पैर फिसलने पर वह तीन मंजिला इमारत से नीचे आ गिरे. लहूलुहान हालत में परिजनों ने आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत काफी गंभीर बताइ्र गई. करीब 10 घंटे तक उसका उपचार चला. शनिवार को चिकित्सकों ने मोहम्मद अनसार को मृत बता दिया.
परिजन उसे फिरोजाबाद लेकर जाने लगे. करीब 40 किमी चलने के दौरान उसके शरीर में कुछ हरकत हुई. परिजनों ने यह देखा तो उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर गए. यहां चिकित्सकों ने परीक्षण किया तो उसकी सांसें चल रही थीं. उसका उपचार चल रहा है. इधर परिवार के सदस्य भी खुश हैं.