Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Agra News : Dog house for street dogs in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में बेसहारा पिल्ले और कुत्तों के लिए डॉग हाउस बनाए जा रहे हैं।
आगरा में नगर निगम ने रैबीज मुक्त अभियान के तहत बेसहारा कुत्तों का वैक्सीनेशन शुरू किया है, नसबंदी भी कराई जा रही है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में शहर में बेसहारा पिल्ले और कुत्तों को सर्दी और बारिश में परेशानी होती है। कॉलोनियों में भी इनके लिए जगह नहीं है। ऐसे में नगर निगम द्वारा कुत्ते और पिल्लों के लिए डॉग हाउस तैयार कराए गए हैं। टीन शेड से बनाए गए डॉग हाउस में कुत्ते सर्दी, बारिश और गर्मी में बैठ सकते हैं।
20 डॉग हाउस रखे गए
नगर निगम में शहरी क्षेत्र में 20 अलग अलग जगह पर डॉग हाउस तैयार कराने के बाद रखे हैं, जिससे पता चल सके कि इन डॉग हाउस में कुत्ते और पिल्ले बैठ रहे हैं या नहीं, इसके बाद आगे की प्लानिंग की जाएगी। नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय सिंह का कहना है कि 20 जगह पर डॉग हाउस रखे गए हैं।