Election result 2023 live: Congress lead in MP, Counting start
Agra News: Donated 40 units of blood on Independence Day…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में इन लोगों को सलाम..जिन्होंने रक्तदान कर फहराया अपना प्यारा तिरंगा..टीम प्रारंभ का एक और शानदार प्रयास
जब जब देश का कोई भी रक्तदाता स्वैच्छिक रक्तदान करने जाता है तो उसका उद्देश्य किसी की जीवन बचाने का होता है और इसी उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए टीम प्रारंभ के सदस्यों द्वारा 15 अगस्त को फिर एक और रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 40 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर समर्पण ब्लड बैंक दिल्ली गेट आगरा में लगाया गया। रक्त दाताओं से लेकर आयोजक तक स्वतंत्रता दिवस के रंगों में रंग ले रहे कहीं सफेद कहीं नारंगी और कहीं हरा इन तीनों रंगों का समागम इस रक्तदान शिविर में चार चांद लगा रहा था।

टीम प्रारंभ से अंकुर शंकर गौतम ने बताया कि हमारे रक्तदान शिविर में आमतौर पर काफी अधिक रक्तदान नहीं होता जिसका कारण यह है कि हम वर्ष पर्यंत हर रोज स्वैच्छिक रक्तदान करते रहते हैं जिस कारण से साल में दर्जनों छोटे-छोटे रक्तदान शिविर लगते रहते हैं जिससे कि गंभीर समस्या से जूझ रहे मरीजों को निरंतर और रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। प्रारंभ से मोहित जैन ने बताया कि यदि केवल वे ही परिवार जिनको आवश्यकता पड़ने पर हम निरंतर रक्त उपलब्ध कराते हैं ही रक्तदान शिविरों में अपना सहयोग उपलब्ध कराते रहें तो भी हम कभी रक्त की कमी नहीं होने देंगे परंतु ऐसा हो नहीं पाता
टीम प्रारंभ की महिला सदस्य अनुकृति ने बताया कि इस बार सबसे अच्छी बात यह देखने को रही की मेडिकल कारणों से काफी कम रक्तदाता रिजेक्ट हुए एवं काफी सारे रक्तदाता उन्हें जीवन का पहला रक्तदान किया आजादी के रंग में सराबोर रक्त दाताओं का उम्र व उत्साह देखते ही बन रहा था। रक्तदान शिविर के आयोजन को प्रशांत गोस्वामी, प्रियांश गर्ग, ऋषि पटेल, पल्लवी बंसल, दिव्या बंसल, साहिल सिंह ने सफल बनाया।
रक्तदान करने वालों में
अनन्त नगायच, सचिन माथुर, अलोक वर्मा, ऋषि पटेल, सम्भव जैन, ऋषभ जैन, रोहित गर्ग, सौरभ रल्लन, मनीष अग्रवाल, गौरव भाटिया, चांदनी रल्लन, नवीन अग्रवाल, तरुण मैनी, संयम सचदेवा, अनिल, उत्तम विश्वास, नितिन अग्रवाल, विशाल प्रताप सिंह, गौतम, शिवम, बलवंत, पीयूष श्रीवास्तव, अजय अग्रवाल सिंटू, दक्ष, अंकित बंसल, सुमित दुनेरिया, प्रियंका चड्ढा, विनय कुमार, शिवम कुमार, सरजू गुप्ता, अंकुर गौतम, शशांक मित्तल, सनी गौर, अरुण, सौरभ कुमार, दीपक आदि ने रक्तदान किया।