आगरालीक्स…आगरा के डबलट्री बाई हिल्टन ने द आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डबलट्री बाई हिल्टन आगरा ने द आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से मेहमानों और टीम के सदस्यों के लिए अपने लॉन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। गुरुजी श्री श्री रविशंकर की कृपा और आशीर्वाद से उनके शिष्य मयंक सिंघल और उनकी टीम ने पूरे कार्यक्रम को क्षमता और भव्यता के साथ अंजाम दिया।

इस अवसर पर, होटल के महाप्रबंधक श्याम कुमार ने कहा, “हम मानते हैं कि शरीर, मन और आत्मा में सामंजस्य होना चाहिए। यह मेहमानों और टीम के सदस्यों के बीच उत्साह का एक नया स्तर भी पैदा करता है।” इस कार्यक्रम में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया.