आगरालीक्स…कहीं ऐसा तो नहीं आपके वाहन का चालान हो गया हो और आपको पता ही न हो. इस मोबाइल एप से जान सकते हैं स्थिति, चालान भर भी सकते हैं…
आगरा में यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. उनके चालान काटे जा रहे हैं, लेकिन इसके अलावा वर्तमान समय में सड़क मार्ग पर सीसीटीवी के माध्यम से भी स्वचालित चालान हो रहे हैं, जिसकी जानकारी वाहन स्वामी को नहीं हो पाती है. ऐसे में मोबाइल एप m Parivahan के जरिए आप अपने वाहन के चालान की पूरी स्थिति जान सकते हैं.
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) वंदना सिंह ने अवगत कराया है कि परिवहन विभाग व यातायात विभाग द्वारा वाहनों के चालान के संबंध में मेबाइल एप बनाए गए हैं, जिनमे m Parivahan प्रमुख है. वर्तमान समय में सड़क मार्ग पर सीसीटीवी के माध्यम से स्वचालित चालान हो रहे हैं, परिणामस्वरूप वाहन स्वामी अपने वाहन के हो चुके चालान के संबंध में प्रायः अनभिज्ञ रहते हैं. इस एप को मोबाइल में डाउनलोड कर लेने की स्थिति में न केवल वाहन के लंबित चालानों की जानकारी संभव है, अपितु उसी एप के माध्यम से ऑनलाइन विहित शुल्क का भुगतान करते हुए चालान का निस्तारण भी संभव है तथा इसके लिए किसी सरकारी कार्यालय अथवा न्यायालय आने तथा समय, श्रम व धन व्यर्थ करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है.
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने यह भी अवगत कराया है कि इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग की वेबसाईट echallan.parivahan.gov.in पर भी उक्त सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. उन्होंने जन सामान्य से आग्रह किया है कि अपने-अपने मोबाइल में m Parivahan एप अविलंब डाउनलोड कर, अपने लंबित चालानों की जानकारी प्राप्त करने तथा एप के माध्यम से ही उसका निस्तारण कर उक्त एप का लाभ उठाएं.