आगरालीक्स…आगरा कॉलेज के प्राचार्य नियुक्त किए गए डॉ. सीके गौतम, लेकिन अभी नहीं मिला कार्यभार. कब मिलेगा, कैसे मिलेगा…जानें पूरी प्रक्रिया
आगरा कॉलेज के नये प्राचार्य डॉ. सीके गौतम नियुक्त किए गए हैं. उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से आए आदेश में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. सीके गौतम को कॉलेज का स्थायी प्राचार्य नियुक्त किय गया है. आदेश के बाद डॉ. सीके गौतम ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त से मुलाकात की है. शुक्रवार को वे कॉलेज के प्राचार्य का कार्यभार संभाल सकते हैं.
खाली था पद
आगरा कॉलेज में प्राचार्य का पद खाली चल रहा था. डॉ. अनुराग शुक्ल को प्राचार्य पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में डॉ. आरके श्रीवास्तव काम कर रहे थे. डॉ अनुराग शुक्ल के पद से हटाए जाने के बाद से डॉ. सीके गौतम का दावा मजबूत हो गया था. गुरुवार को इस घोषणा के बाद डॉ. सीके गौतम कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष और मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह से मिले. शुक्रवार को वे कार्यभार संभाल सकते हैं.