Agra News : Drug department seal Bhagwati Drug House in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में ड्रग डिपार्टमेंट की टीम को ट्रांसपोर्ट कंपनी से मिला दवाओं का जखीरा, भगवती ड्रग हाउस, फव्वारा किया सील
। नकली दवा की सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़े तार, जांच में जुटी टीमें।

बद्दी , हिमाचल प्रदेश से आगरा नकली दवाओं का जखीरा ट्रांसपोर्ट कंपनी से भेजा गया। सहायक औषधि आयुक्त एके जैन का कहना है कि बद्दी ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने टीएसआई ट्रांसपोर्ट कंपनी, ट्रांसपोर्ट नगर पर पर छापा मारा और 12 गत्तों में दवाएं जब्त की हैं, इन दवाओं की जांच की जा रही है। ये दवाएं 23 नवंबर को बद्दी में पकड़े गए एमएच फार्मा, फव्वारा के संचालक मोहित बंसल द्वारा भेजी गई थी।
भगवती ड्रग हाउस किया सील
औषधि विभाग की टीम ने रात को भगवती ट्रग हाउस कम्मूटोला फव्वारा में छापा मारा,
टीम को सूचना मिली थी कि भगवती ड्रग हाउस में संदिग्ध दवाएं रखी हुई हैं। टीम जब कम्मूटोला पहुंची तो भगवती ड्रग हाउस पर ताला लटका हुआ था। टीम ने भगवती ड्रग हाउस को सील कर दिया।