आगरालीक्स… बैंकों में ब्याज दर बढ़ रही है। सेंसेक्स में उतार चढ़ाव है। ऐसे में सोने-चांदी में नरमी के रुख के चलते निवेश और खऱीदारी का बेहतर मौका है।
वायदा बाजार में सोना रहा नरम
वायदा बाजार में सोने की कीमतों में आज भी नरमी का रुख रहा। वायदा बाजार में दोपहर तक सोना 50, 757 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर था, जो कल के मुकाबले करीब सौ रुपये प्रति दस ग्राम कम हुआ है।
चांदी के भावों में गरमी में बनी है नरमी
चांदी के भावों में भी इसी प्रकार नरमी का रुख है।
चांदी मंगलवार को दोपहर 61,715 रुपये प्रति किलो के भाव पर चल रही थी। चांदी की कीमतों में भी कल की अपेक्षा आज कमी दर्ज की गई है।
ज्वैलरी के सात जून रेट
फाइन गोल्ड 999 5085 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4963 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4526 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4119 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3280 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त देय होगा।