Agra News : Earthquake tremors felts in Delhi, NCR, Agra, Ghaziabad & North India #agra
आगरालीक्स ….दिल्ली, एनसीआर के साथ ही आगरा, मथुरा सहित कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। गाजियाबाद, मथुरा में लोग घरों से बाहर निकले। डिटेल रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
रात 10 बजे के बाद दिल्ली और एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नोएडा, गाजियाबाद में रात 10.15 के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए, अपार्टमेंट से लोग घरों से बाहर निकल आए।
नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा में लोग घरों से बाहर निकले
रात के समय अचानक से लोग घर पर लेटे हुए थे, बेड हिलने लगा, भूकंप के झटके की खबर इतनी तेजी से फैली की कुछ ही देर में लोग घरों से बाहर निकल आए। सबसे ज्यादा झटके नोएडा और गाजियाबाद में महसूस किए गए।
रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 7.7
सीस्मोलॉजी विभाग के अनुसार, रात 10.17 मिनट पर अफगानिस्तान के कालाफगन से 90 किलोमीटर दूरी पर भूकंप का केंद्र रहा। रिएक्टर स्कैल पर तीव्रता 7.7 रही। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।
आगरा रीजन में भी महसूस किए गए झटके
रात 10.20 मिनट में आगरा रीजन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, आगरा में जो लोग बेड पर लेटे हुए थे उन्हें कुछ सेकेंड के लिए लगा कि बेड हिल रहा है। मथुरा में कुछ तेज झटके महसूस किए गए, अपार्टमेंट में रह रहे लोग घरों से बाहर निकल आए। फिरोजाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।