Agra News: DCCBI CEO Ghazal Khan will get the Global Excellence Award…#agranews
आगरालीक्स….आगरा की गजल खान को मिलेगा ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड. दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की वर्तमान सीईओ है गजल खान…जाने इनके बारे में
आगरा की गजल खान को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। कारगिल पेट्रोल पंप निवासी गजल खान को समर्थ सेवा संस्थान द्वारा ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से 26 मार्च को सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले भी बीते वर्ष सितंबर माह में ग़ज़ल खान को आइकंस ऑफ एशिया अवार्ड से सम्मानित किया गया था। महज 28 वर्ष की उम्र में गजल खान देश-विदेश में दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में काम कर रही हैं। गजल दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की वर्तमान सीईओ है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ व्हीलचेयर क्रिकेट की वाइस चेयर पर्सन और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल फॉर द फिजिकली चैलेंज्ड की सेक्रेटरी ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स है।

आपको बताते चलें कि 2015 में गजल खान का बहुत ही दुर्घटना पूर्ण एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उन्होंने मौत को मात दी थी। उसके बाद से आज तक निरंतर दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। उनका मकसद दिव्यांग क्रिकेटरों को वही मान सम्मान दिलाना और प्लेटफार्म दिलाना है जो नॉर्मल खिलाड़ियों को मिलता है। इनके ही प्रयासों से आईपीएल की तर्ज पर दुबई के शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 2021 में दिव्यांग प्रीमियर लीग आईपीएल 6 टीमों के बीच खेला गया।