Agra News : Eco Friendly Bag for 20 used or unused polythene given by Nagar Nigam Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा नगर निगम की पहल, 20 इस्तेमाल की हुई पॉलिथिन के बदले में दिया जा रहा कपड़े का थैला। जानें कैसे मिलेगा थैला।

आगरा में सिंगल यूज पॉलिथिन पर पाबंदी है इसके बाद भी पॉलिथिन का इस्तेमाल हो रहा है। पॉलिथिन मिलने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। मगर, अभी भी पॉलिथिन का इस्तेमाल बंद नहीं हुआ है। इस्तेमाल करने के बाद पॉलिथिन नालियों और कूड़े में पहुंच रही है। पॉलिथिन से नालियां चोक हो रही हैं और कूड़े के निस्तारण में भी समस्या आ रही है। इसके लिए नगर निगम ने एक और पहल शुरू की है।
20 इस्तेमाल की हुई पॉलिथिन के बदले में एक कपड़े का थैला
नगर निगम के ताजगंज जोन में वार्ड 44 टीम द्वारा एक हेल्प डेस्ट स्टार्ट की गई है। इस हेल्प डेस्क पर ताजगंज जोन के लोग इस्तेमाल और नई 20 पॉलिथिन लेकर पहुंच सकते हैं। इस पॉलिथिन के बदले में उन्हें एक कपड़े का बैग दिया जा रहा है। इससे इस्तेमाल करने के बाद पॉलिथिन नाली और कूड़े में नहीं फेंकी जाएंगी, इन सिंगल यूज पॉलिथिन का नगर निगम निस्तारण कराएगा।