Tuesday , 4 February 2025
Home आगरा Agra News: Entry of all vehicles on 30 roads inside the city will be closed for 32 hours from 4 pm on Sunday…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Entry of all vehicles on 30 roads inside the city will be closed for 32 hours from 4 pm on Sunday…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शहर के अंदर 30 रास्तों पर सभी वाहनों की एंट्री 32 घंटों के लिए होगी बंद. रविवार शाम 4 बजे से इन रास्तों पर नहीं चल सकेंगे कोई भी वाहन…पढ़ें पूरी खबर

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शहर के शिव मंदिरों पर पूजा व परिक्रमा के कारण आगरा के 30 रास्तों पर सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री रविवार शाम 4 बजे से बंद हो जाएगी. आगरा की यातायात पुलिस द्वारा परिक्रमा को देखते हुए रूट डायवर्जन कियागया है. यह व्यवस्था रविवार शाम 4 बजे से शुरू होगी 25 जुलाई को पूरे दिन तक लागू रहेगी. इसके अलावा 24 जुलाई को रात 11 बजे से महानगर आगरामें खुलने वाली नो एंट्री भी नहीं खुलेगी. नो एंट्री पूरी रात जारी रहेगी.

यातायात पुलिस द्वारा सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में पूजा व शिव परिक्रमा को देखते हुए शहर के अंदर यह रूट डायवर्जन जारी किया गया है…

  1. वाटर वक्र्स चौराहा एवं कमला नगर की ओर से बल्केश्वर मंदिर क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनेां का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  2. वाटर वक्र्स चौराहा पर आने वाले छोटे वाहनों को रोक—रोक कर निकाला जाएगा.
  3. वाटर वक्र्स से जीवनी मंडी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  4. पालीवाल पार्क से जीवनी मंडी की तरफ सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  5. अम्बेडकर पुल एत्माद्दौला की तरफ से किसी भी प्रकार का वाहन बेलनगंज की तरफ नहीं आने दिया जाएगा.
  6. जीवनी मंडी चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन यमुना किनारा हाथी घाट की तरफ नहीं जाएगा.
  7. दरेसी नंबर दो से किसी भी प्रकार का वाहन मनकामेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जाएगा.
  8. चिम्मन पूड़ी चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन दरेसीनंबर दो की तरफ नहीं जाएगा.
  9. विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मंडी की तरफ चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
  10. पुरानी मंडी चौराहा पर दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहनों को रोक—रोक कर निकाला जाएगा एवं पुरानी मंडी चौराहा से ताज व्यू​ तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  11. मुगल पुलिया पर फतेहाबाद रोड की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को रोक—रोक कर निकाला जाएगा एवं मुगल पुलिया से गोबर चौकी तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  12. शमशाबाद रोड सौ फुटा मोड तिराहा से राजपुर चुंगी फूल सैयद चौराहा तक किसी प्रकार के वाहन नहीं जाएंगे. राजपुर चुंगी तिकोनियां से यातायात को अमर होटल तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
  13. फूल सैयद चौराहा से पीडब्ल्यूडी चौराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को होटल क्लार्क शिराज मार्ग से रोक—रोक कर डायवर्जन किया जाएगा.
  14. सुभाष चंद्र बोस मूर्ति चौराहा पर वाहनों को रोक—रोक कर निकाला जाएगा.
  15. सुभाष चंद्र बोस मूर्ति चौराहा से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा के मध्य सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  16. बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा पर वाहनेां को रोक—रोक कर निकाला जाएगा.
  17. बालूगंज बाजार चौराहा एवं छीपीटोला चौराहा पर वाहनों को रोक—रोक कर निकाला जाएगा.
  18. छीपीटोला चौराहा से स्टेट बैंक तिराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  19. भगवान टाकीज से पीडब्ल्यूडी ​चौराहा की ओर आने वाले चारपहिया वाहनों को स्टेट बैंक तिराहे से रोक—रोक कर निकाला जाएगा.
  20. पीडब्ल्यूडी चौराहा एवं साईं की तकिया चौराहा से रावली मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  21. स्टेट बैंक तिराहा से रावली, कलक्ट्रेट तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  22. कलक्ट्रेट तिराहा से तहसील चौराहा तक के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  23. पचकुइयां चौराहा से तहसील चौराहा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  24. तहसील चौराहा से भोगीपुरा चौराहा के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  25. शाहगंज डबल फाटक से रूई की मंडी चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा.
  26. स्पीड कलर लैब चौराहा (कोठी मीना बाजार) से रूई की मंडी की तरफ किसी भी को नहीं आने दिया जाएगा.
  27. सीओडी तिराहा से भोगीपुरा चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा.
  28. भोगीपुरा चौराहा से पृथ्वीनाथ फाटक के मध्य सभी प्रकारके वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  29. पृथ्वीनाथ फाटक से शंकर गढ़ की पुलिया व भोगीपुरा की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. यह सभी वाहन वायु विहार, अमरपुरा एवं अन्य वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
    30 रामनगर की पुलिया से शंकरगढ़ की पुलिया तक सभी प्रकारके वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं अन्य मार्गों पर जानेवाले वाहनों को रोक—रोक कर निकाला जाएगा.
  30. रामनगर की पुलिया से मारुति स्टेट चौराहा तक किसी भी प्रकार के वाहन को जाने ​नहीं दिया जाएगा.
  31. माुरति स्टेट चौराहा पर वाहनों को रोक—रोक कर पास कराया जाएगा एवं मारुति स्टेट से बोदला मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  32. बोदला चौराहा पर वाहनों को रोक—रोक कर निकाला जाएगा.
  33. बोदला चौराहा से सिकंदरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकारके वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  34. कारगिल पेट्रोल पंप तिराहा से सिकंदरा तिराहा की तरफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकारके वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  35. सिकंदरा चौराहा पर वाहनों को रोक—रोक कर निकाला जाएगा.
  36. कैलाश मोड से कैलाश मंदिर तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  37. खंदारी चौराहा पर वाहनों को रोक—रोक कर निकाला जाएगा.
  38. भगवान टाकीज चौराहा पर वाहनेां को रोक—रोक कर निकाला जाएगा.
  39. सुल्तानगंज की पुलिया चौराहा पर वाहनों को रोक—रोक कर निकाला जााएगा.
  40. परिक्रमा मार्ग पर सभी प्रकार के भारी एवं हल्के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : ADA survey for Yamuna submerged area in Agra#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : ..आगरा में यमुना के डूब क्षेत्र में 2121...

बिगलीक्स

Agra News : SNMC, Agra Linac block for radiotherapy start from 5th February 2025#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : .आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कल से...

बिगलीक्स

Agra News : Tractor hit 3 year old Palak, died two day before her birthday#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में चॉकलेट दिलाने की जिद कर रही...

बिगलीक्स

Agra News : City zone divided in two part after three new Police station#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : ..आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तीन नए थाने बनने...