Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Agra News: Escalator installation work begins at Taj East Gate Metro Station; Systems work gathers momentum…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Escalator installation work begins at Taj East Gate Metro Station; Systems work gathers momentum…#agranews

आगरालीक्स…(Video) आगरा मेट्रो की यात्रा को सुगम बनाने के लिए ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन पर एस्किलेटर इंस्टॉलेशन शुरू. जानिए मेट्रो स्टेशन पर क्या होगा खास और क्या मिलेंगी लोगों को सुविधाएं

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में एस्किलेटर इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो गया है। आगरा मेट्रो टीम द्वारा ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन पर कॉन्कोर्स से प्लेटफॉर्म तक जाने वाले प्रथम ऐस्किलेटर को इंस्टॉलेशन का काम किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोरेशन द्वारा ग्राउंड लेवल से कॉन्कोर्स एवं कॉन्कोर्स से प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए लिफ्ट एवं एस्किलेटर्स लगाए जा रहे हैं। प्रायोरिटी कॉरिडोर में हर एलिवेटेड स्टेशन पर 4 लिफ्ट एवं 3 एस्सिलेटर लगाए जायेंगे। शहर में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की सुविधा हेतु ऐलिवेटिड स्टेशनों पर लिफ्ट एवं एस्किलेटर्स होंगे जिसकी मदद से बुजुर्ग, दिव्यांग एवं जरूरतमंद यात्री आसानी से मेट्रो सेवा का लाभ उठा पाएंगे। इसके साथ ही विश्वस्तरीय डिपो परिसर की वर्कशॉप बिल्डिंग में लिफ्ट इंस्टॉल की जा चुकी है।

बता दें कि आगरा मेट्रो द्वारा प्रयोग किए जाने वाले एस्किलेटर पावर सेविंग की सुविधा से लैस होंगे। यात्री सेवा के दौरान यदि कोई एस्किलेटर 45 सेकंड तक प्रयोग में नहीं रहता है, तो वह स्वत: ही धीमा हो जाएगा, इसके बाद भी यदि अगले 15 सेकंड तक एस्केलेटर पर कोई आवागमन नहीं होता वह खुद बन्द हो जाएगा। इसके बाद जैसे ही कोई यात्री एस्किलेटर के प्रयोग के लिए वहां पहुंचेगा, एस्किलेटर स्वत: ही चालू हो जाएगा।

प्रायॉरिटी कॉरिडोर के सभी तीन ऐलिवेटिड मेट्रो स्टेशन ताज ईस्ट गेट, बसई एवं फतेहाबाद रोड पर सिविल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फिनिशिंग कार्य किए जा रहे हैं। फिलहाल, तीनों ऐलिवेटिड स्टेशन पर पीईबी के जरिए छत (शेड) का निर्माण किया जा रहा है। ताज ईस्ट गेट एवं बसई मेट्रो स्टेशन पर कॉन्कोर्स से प्लेटफॉर्म तक जाने हेतु लिफ्ट इंस्टॉलेशन का काम किया जा चुका है। वहीं, फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन पर लिफ्ट इंस्टॉलेशन का काम जारी है।

रीजेनरेटिव प्रणाली से लैस होंगी लिफ्ट
आगरा मेट्रो द्वारा प्रयोग की जाने वाली लिफ्ट रीजेनरेटिव प्रणाली से लैस होंगी। यात्री सेवा शुरू होने के बाद बार-बार लिफ्ट के प्रयोग से बिजली का उत्पादन होगा। उदाहरण के तौर पर यदि कोई लिफ्ट दिन में 100 यूनिट उपयोग करेगी तो रीजेनरेटिव प्रणाली के जरिए वह लिफ्ट 37 यूनिट का उत्पादन भी करेगी, जिसे सप्लाई में वापस भेज दिया जाएगा। रीजेनरेटिव प्रणाली से युक्त लिफ्ट द्वारा उत्पादित की गई बिजली के आंकलन हेतु मीटर भी लगाए जाएंगे।

गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।

Related Articles

बिगलीक्स

Taj O Taj in Agra: The darshan was mesmerized in Haveli Sangeet and Ghazal evening in the background of Taj…#agranews

आगरालीक्स…ताज के पार्श्व में गूंजा श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी…ग्यारह सीढ़ी पार्क...

बिगलीक्स

Agra News: Tragic, three girl students of Agra died in an accident in Hathras…#agranews

आगरालीक्स…दर्दनाक, आगरा की तीन छात्राओं की एक्सीडेंट में मौत. भाई के साथ...

टॉप न्यूज़

Agra News: A young man attempted suicide in love with a woman…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दो बच्चों की मां के प्रेम में पागल युवक देने...

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

error: Content is protected !!