Agra News: Estimate of around 800 marriages in a single day in Agra on Devotthan Ekadashi…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में देवोत्थान पर जबर्दस्त सहालग. आगरा में एक ही दिन में करीब 800 शादियों का अनुमान….मैरिज होम, बैंड सभी फुल…
23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है और इसी दिन से सारे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. देवोत्थन एकादशी पर आगरा में जबर्दस्त सहालग है. होटल, मैरिज होम, पार्क सभी फूल हैं. एक अनुमान के मुताबिक आगरा में 23 नवंबर को 800 से 1000 शादियां हैं.
शादी की शॉपिंग को बाजार भी फुल
इधर शादी की शॉपिंग को लेकर बाजारों में भी अच्छी खरीददारी हो रही है. दीपावली के बाद भी बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बनी हुई है जिससे व्यापारियों में भी उत्साह हे. घने बाजारों में भी लोगों की खास भीड़ रही.