Agra News: Girl riding a scooter stuck between a truck and a bus…watch video….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अभी—अभी बड़ा हादसा टला. ट्रक और बस के बीच में फंसी स्कूटी सवार युवती…वीडियो देखें और जानें कहां का है मामला
आगरा में अभी—अभी एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. घटना बोदला चौराहे की है. सिकंदरा की ओर से आ रहे एक टाटा 407 और बस के बीच में एक एक्टिवा सवार युवती फंस गई. बताया जाता है कि सिकंदरा की ओर से बस और ट्रक दोनों वाहन आ रहे थे. इसी रास्ते से एक स्कूटी सवार युवती भी गुजर रही थी. अचानक ट्रक और बस दोनों एक दूसरे के समीप आ गए और उनके बीच में यह स्कूटी सवार युवती फंस गई. खुद को फंसा देख युवती दहशत में आ गई और उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक की ओर गिर गई. हालांकि वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों ने दोनों वाहनों को रुकवाकर युवती की स्कूटी को बाहर निकाला. घटना में युवती को कोई चोट तो नहीं आई है लेकिन हादसा होते—होते टल गया. घटना के बाद चौराहे पर थोड़ी जाम की भी स्थिति बन गई. स्कूटी निकलने के बाद युवती ने फोन पर किसी को सूचना दी और फिर वहां से निकल गई.